मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) से हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल, मध्यप्रदेश के श्योपुर (Sheopur) के एक सरकारी अस्पताल (Government Hospital) से अंधविश्वास का एक मामला सामने आया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सांप के काटने (Snake Bite) के बाद सरकारी अस्पताल पहुंचे एक शख्स का इलाज करने की बजाय सांप का जहर उतारने के लिए झाड़-फूंक (Witchcraft) किया गया. इस घटना का वीडियो आने के बाद यह मामला तूल पकड़ता नजर आ रहा है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सर्पदंश से पीड़ित शख्स सरकारी अस्पताल के बेड पर लेटा हुआ है और झाड़-फूंक करने वाला एक व्यक्ति उसका इलाज कर रहा है. यह भी पढ़ें- हाथ में सांप लेकर गरबा करना पड़ा महंगा, दो महिलाएं और एक युवती गिरफ्तार.
ANI का ट्वीट-
Madhya Pradesh: A video of a snake bite victim being treated by witchcraft in a government hospital in Sheopur has surfaced. Resident Medical Officer (Pic 3) says," This is a wrong practice. We will investigate the matter and take appropriate action". pic.twitter.com/6n1YSXi9Ur
— ANI (@ANI) November 1, 2019
इस घटना का वीडियो वायरल (Viral Video) होने के बाद बवाल मचता देख रेजिडेंट मेडिकल ऑफिसर ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक गलत प्रथा (Wrong Practice) है. हम मामले की जांच (Investigate) करेंगे और उचित कार्रवाई (Appropriate Action) करेंगे.