Unique Wedding: मध्य प्रदेश में सैकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में हुई कुत्ते-कुतिया की शादी, वजह है काफी हैरान करने वाली
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Unique Wedding: हिंदू धर्म में शादी (Wedding) को सात जन्मों का पवित्र बंधन माना जाता है, इसलिए कहा जाता है कि जब एक लड़का और लड़की सात फेरे लेते हैं तो वो सात जन्मों के अटूट बंधन में बंध जाते हैं. आपने अब तक कई शादियां देखी होंगी या फिर शादी समारोह में शिरकत भी की होगी, लेकिन क्या आपने कभी एक कुत्ते और कुतिया को शादी (Dog And Bitch Unique Wedding) के बंधन में बंधते हुए देखा है. जी हां, आपको यह सुनकर जरूर हैरानी हुई होगी, लेकिन ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के पुछीकरगवा गांव से सामने आया है, जहां सैकड़ों मेहमानों की मौजूदगी में कुत्ते-कुतिया की अनोखी शादी (Unique Wedding) संपन्न कराई गई है. इस घटना ने हर किसी को हरान और परेशान कर दिया है.

दूल्हा बने कुत्ते का नाम गोलू और दुल्हन बनी कुतिया का नाम रश्मि बताया जा रहा है. गांव वालों ने हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार इनकी शादी कराई है. शादी में करीब 800 लोग शामिल हुए और आम शादियों की तरह इसमें भी जमकर नाच-गाना और खाना-पीना हुआ है. हालांकि इस अजीबो-गरीब शादी के पीछे की असली वजह बेहद चौंकाने वाली है. यह भी पढ़ें: ब्रिटेन: 49 वर्षीय मॉडल ने टीवी पर लाइव अपने पालतू कुत्ते से की शादी, देखें वायरल वीडियो

बताया जा रहा है कि राज्य के निवाड़ी जिले में स्थित पुछीकरगुवा गांव के लोग पिछले कई दिनों से पानी की समस्या से जूझ रहे थे. अपनी इस समस्या को हल करने के लिए गांववालों ने कुत्ते और कुतिया की शादी कराने का फैसला किया. इस गांव के लोगों का मानना है कि अगर कुत्ते-कुतिया की शादी करा दी जाए तो इससे इंद्रदेव खुश हो सकते हैं और हमारी पानी की किल्लत दूर हो सकती है.

रिपोर्ट के अनुसार, इस गांव के निवासी मूलचंद नायक ने अपनी रश्मि नाम की कुतिया की शादी यूपी के बकवा खुर्द में रहने वाले अशोक यादव के कुत्ते गोलू के साथ कराई है. जिस तरह से शादी के बाद दुल्हन की विदाई की जाती है, उसी तरह से रश्मि की विदाई भी की गई. इस अनोखी शाद में शामिल हुए 800 लोगों को भोज भी कराया गया. लोगों की मानें तो इस शादी से उनकी पानी की समस्या हल हो जाएगी.