84 साल की प्रेमिका को लेकर अस्पताला से भागा 80 साल का बुजुर्ग, पुलिस ने पकड़ा तो बता दी दिल की बात

ऑस्ट्रेलिया के रहने वाले 80 वर्षीय एक शख्स को अपनी 84 साल की गर्लफ्रेंड की याद सता रही थी. फिर उन्होंने वो किया जो किसी ने सोचा भी नहीं था.

सांकेतिक तस्वीर (Photo Credits : Pixabay)

22 फरवरी: अगर आपको लगता है कि प्रेमी जोड़ों (lover Couple) में साथ रहने का जुनून सिर्फ युवावस्था तक ही रहता है तो आपको ऑस्ट्रेलिया के एक बुजुर्ग की प्रेम कहानी ( Elderly man eloped with 84 years old Girlfriend) गलत साबित कर सकती है. Bitcoin Millionaire: बेकार और नकारा कहते थे टीचर, देखते ही देखते करोड़पति बन गया 10वीं फेल लड़का

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के रहने वाले 80 वर्षीय राल्फ गिब्स को अपनी 84 साल की पार्टनर की याद  सता रही थी, जो काफी बीमार (Sick) थी. वह खुद से चल भी नहीं पा  रही थीं. उनकी याददाश्त कमजोर हो चुकी थी. उनकी देखभाल के लिए हर वक्त किसी की जरूरत होती थी.

राल्फ गिब्स पर आपनी पार्टनर को पाने का जूनून सवार था. इसके लिए वे नियम-कायदे तोड़ने के लिए तैयार थे. राल्फ गिब्स (Ralph Gibbs) की गर्लफ्रेंड का नाम कैरोल लिस्ले (Carol Lisle) है. वे डिमेंशिया और पार्किंसंस बीमारी (Parkinson's disease) से जूझ रही हैं. इस बीमारी में मरीज की याददाश्त बेहद कमजोर हो जाती है.

गर्लफ्रेंड कैरोल लिस्ले को एक नर्सिंग होम में भर्ती किया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था. राल्फ गिब्स 4 जनवरी 2022 को कैरोल से मिलने नर्सिंग होम पहुंचे. गिब्स उन्हें अपने साथ लेकर नर्सिंग होम से फरार हो गए. उन्होंने बूढ़ी प्रेमिका को ऑस्ट्रेलिया के अलग-अलग शहरों में घुमाया और फिर क्वींसलैंड की तरफ जाने लगे.

राल्फ और कैरोल को पुलिस ने एक रेगिस्तान में गाड़ी चलाते हुए पकड़ लिया. इस दौरान कैरोल काफी घबराई हुई थीं. उनकी तबियत भी ठीक नहीं लग रही थी, क्योंकि रेगिस्तान का तापमान करीब 43 डिग्री सेल्सियत था. उन्होंने अभी भी वही कपड़े पहने हुए थे  जो उन्हें इलाज के दौरान पहनाया गया था. कैरोल को वहीं से एयरलिफ्ट करके पर्थ भेज दिया गया. वहीं राल्फ गिब्स पर कैरोल की जिंदगी खतरे में डालने समेत कई आरोप लगाए गए.
पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. इस दौरान गिब्स ने बताया कि उन्होंने जो कुछ भी किया, लो सिर्फ अपने प्यार के लिए किया. वे अपनी पार्टनर रहीं कैरोल के साथ जिंदगी के आखिरी साल बिताना चाहते हैं. कोर्ट ने रियायत देते हुए 7 महीने की जेल और 2 साल का रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर की सजा सुनाई. कोर्ट के इस आदेश के बाद  गिब्स को इस बात का डर है कि वह अब अपनी गर्लफ्रेंड को फिर कभी नहीं देख पाएंगे.

Share Now

\