जंगल के राजा (King Of Forest) शेर (Lion) की आक्रामता, साहस और उसके शिकार करने की क्षमता को देख अन्य जंगली जानवर (Wild Animals) भी उससे खौफ खाते हैं. अगर गलती से शेर सामने दिख भी जाए तो दूसरे जानवर अपनी जान बचाने के लिए वहां से भाग निकलते हैं. इंसान भी शेरों से खौफ खाते हैं, क्योंकि उनके सामने शेर के आ जाने का अर्थ है मौत से सामना हो जाना. सोशल मीडिया (Social Media) पर शेरों का एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें जंगल (Forest) के बीचों-बीच मौजूद सड़क से बाइक पर सवार दो लोग गुजरते हैं, तभी अचानक उनके सामने एक शेर और उसके दो बच्चे आ जाते हैं. इसके बाद जो होता है उसे देख आपको भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं होगा.
शेरों के इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो गुजरात के गिर का है. उन्होंने वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- यह वास्तविक सह-अस्तित्व है, जिसने शेरों को गिर और आसपास के इलाकों में अपना विकास करने में मदद की है. यहां के शेरों और स्थानीय लोगों का गर्व कमाल है. इस वीडियो को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं.
देखें वीडियो-
Lion with cubs leaves the way for motorcycle🙏
This is real co existence that has helped the lion to flourish in and around Gir. And the pride of the locals in these prides of Lions are awesome.. pic.twitter.com/oejiGtYyis
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) July 26, 2020
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शेर अपने दो बच्चों के साथ जंगल की सड़क पर चलता हुआ दिखाई देता है, तभी उसी सड़क से बाइक सवार दो लोग गुजरते हैं, लेकिन शेरों को बीच सड़क पर देख वो वहीं रुक जाते हैं. हालांकि इस दौरान बाइक सवारों को रास्ता देने के लिए शेर अपने बच्चों के साथ किनारे हट जाता है और जंगल की तरफ जाने लगता है. यह भी पढ़ें: गुजरात: गिरनार के पास शहर की सड़क पर घूमते दिखे 7 शेर, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग
इस तरह शेरों का इंसानों को देख उन्हें आगे जाने के लिए रास्ता देने वाला यह वीडियो भले ही हैरान करने वाला है, लेकिन गुजरात के गिर जंगल के शेरों को देख तो ऐसा ही लगता है कि ये इंसानों के दुश्मन नहीं, बल्कि दोस्त हैं. गिर जंगल और आसपास के इलाकों में अक्सर शेरों को रिहायशी इलाकों में इंसानों के बीच घूमते हुए देखा जाता है और इंसान भी बेखौफ होकर इन शेरों के बीच से होकर गुजरते हैं.