गिरनार: शेर (Lion) को जंगल का राजा (king Of Forest) कहा जाता है, उसकी आक्रामकता, साहस और शिकार करने की क्षमता को देखकर जंगल के अन्य जानवर भी उससे खौफ खाते हैं. ऐसे में किसी इंसान को शेर के दर्शन हो जाना, मतलब साक्षात यमराज के दर्शन हो जाने जैसा माना जाता है, लेकिन गुजरात (Gujrat) का गिरनार जंगल (Girnar) बाकी जंगलों से बेहद अलग और खास है. यह एकमात्र ऐसा जंगल है, जो एशियाई शेरों की घर माना जाता है. यहां रहने वाले शेर अक्सर रिहायशी इलाकों में घुस जाते हैं. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो गिरनार के पास स्थित एक शहर से सामने आया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि रात का समय है और बारिश हो रही है. इस बारिश के बीच जंगल से निकलकर करीब 7 शेर शहर में सैर करने के लिए पहुंच गए.
शेरों का यह झुंड सड़क पर घूमता हुआ दिखाई (Lions Roaming in City) दे रहा है, इन शेरों को देखकर आस-पास कुत्तों के भौंकने की आवाज आ रही है, लेकिन कुत्ते इन शेरों के आस-पास नजर नहीं आ रहे हैं. ये शेर शहर की सड़क पर इस तरह से घूम रहे हैं, जैसे वो अपने जंगल में घूम रहे हों. बताया जा रहा है गुजरात में बीते दिनों हुई बारी बारिश (Heavy Rain) और बाढ़ (Flood) के चलते गिर जंगल के वन्यजीवों (Wild Life of Gir) का जीवन खासा प्रभावित हुआ है. यह भी पढ़ें: गुजरात: आते-जाते लोगों के बीच सड़क पार करता दिखा शेर, देखें गिर के जंगल के राजा का यह हैरान करने वाला वीडियो
शहर की गलियों में घूमते 7 शेरों का वीडियो-
Pride of #lions roaming in city near Girnar, 7 in number. Visiting their erstwhile range. Heavy rains and subsequent floods are effecting them also. True for all floods in wildlife areas which we don't imagine many a times. pic.twitter.com/yjStaluWkZ
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) September 12, 2019
हालांकि इससे पहले भी जूनागढ़ जिले के बिल्खा रोड़ से जंगल के राजा का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें गिर जंगल से बाहर निकलकर शेर इंसानों के सामने घूमता नजर आ रहा था, जबकि इंसान भी इन शेरों के सामने बेखौफ होकर घूमते हुए नजर आ रहे थे. यह भी पढ़ें: गुजरात: मांसाहारी से शाकाहारी बना गिर के जंगल का राजा, घास खाते शेर का यह Viral Video देख लोग हुए हैरान
दरअसल, गिर जंगल के शेर कई बार आस-पास के रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं और वहां घूमते हुए देखे जाते हैं. गौरतलब है कि गुजरात स्थित गिर वन्यजीव अभ्यारण्य एशिया में शेरों के रहने का एकमात्र निवास स्थान माना जाता है.