ग्वाटेमाला का फुएगो ज्वालामुखी, अपने नाम के अनुरूप, हमेशा ही आग उगलता रहता है. लावा की नदियां, राख के बादल, और धधकते हुए पत्थर, यहां का आम नज़ारा हैं. लेकिन हाल ही में प्रकृति ने यहां एक ऐसा अद्भुत दृश्य रचा, जिसे देखकर लोग दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर हो गए.
कल्पना कीजिए, अंधेरी रात में फुएगो ज्वालामुखी अपने पूरे शबाब पर है. लावा की लालिमा आसमान को चमका रही है, राख के बादल धुएं के गुबार की तरह ऊपर उठ रहे हैं और तभी ... एक ज़ोरदार कड़क के साथ आसमान चीरती हुई एक बिजली सीधी ज्वालामुखी के शिखर पर गिरती है!
यह कोई कल्पना नहीं, बल्कि हकीकत है. ग्वाटेमाला में फुएगो ज्वालामुखी के ऊपर बिजली गिरने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान हैं. इस वीडियो में ज्वालामुखी के ऊपर हो रही हलचल साफ दिखाई दे रही है, और फिर अचानक एक चमकदार बिजली ज्वालामुखी के मुँह पर वार करती है.
यह नज़ारा इतना अद्भुत और दुर्लभ है कि इसे देखकर ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने कोई जादू कर दिया हो. एक तरफ ज्वालामुखी की आग, और दूसरी तरफ आसमानी बिजली, दोनों का संगम एक अविस्मरणीय दृश्य बन गया.
वैज्ञानिकों के अनुसार, ज्वालामुखी विस्फोट के दौरान निकलने वाले राख और गैस के कणों के आपस में टकराने से स्थैतिक बिजली उत्पन्न होती है, और यही बिजली चमकदार रूप में दिखाई देती है. हालाँकि ऐसा होना आम बात नहीं है, लेकिन यह प्रकृति की शक्ति और उसके रहस्यों की एक झलक दिखाता है.
फुएगो ज्वालामुखी पर बिजली गिरने का यह वीडियो हमें याद दिलाता है कि हमारी पृथ्वी कितनी विचित्र और अद्भुत है. यहाँ ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं जो हमें हैरान कर देते हैं और प्रकृति के प्रति हमारा सम्मान और बढ़ा देते हैं.