![Leopard Enters in Resort: अफ्रीका के एक रिसॉर्ट में तेंदुए ने की धमाकेदार एंट्री, स्विमिंग पूल से पानी पीकर बुझाई अपनी प्यास (Watch Viral Video) Leopard Enters in Resort: अफ्रीका के एक रिसॉर्ट में तेंदुए ने की धमाकेदार एंट्री, स्विमिंग पूल से पानी पीकर बुझाई अपनी प्यास (Watch Viral Video)](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/09/Leopard-380x214.jpg)
Leopard Enters in Resort: भोजन और पानी की तलाश में कई बार तेंदुए (Leopards) रिहायशी इलाकों (Residential Areas) में दाखिल हो जाते हैं. तेंदुए के हमले (Leopard Attack) और उसके आतंक की कई खबरें भी आए दिन सुनने और देखने को मिलती हैं. ऐसे में जरा सोचिए अगर आप किसी रिसॉर्ट में छुट्टियां बिताने के लिए गए हों और अचानक से वहां आपका सामना आदमखोर तेंदुए से हो जाए तब आप क्या करेंगे? जाहिर सी बात हैं तेंदुए को सामने देखकर किसी का भी डर के मारे बुरा हाल हो सकता है. एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जब एक प्यासा तेंदुआ पानी की तलाश में एक रिसोर्ट (Leopard Enters in Resort) में दाखिल हो जाता है. बताया जा रहा है कि अफ्रीका (Africa) के एक रिसॉर्ट में तेंदुए ने न सिर्फ धमाकेदार एंट्री ली, बल्कि वहां मौजूद स्विमिंग पूल से पानी पीकर अपनी प्यास बुझाता भी नजर आया. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया यूजर्स भी हैरान हैं.
इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है कि एक स्टार गेस्ट गेट को क्रैश करके अफ्रीका के रिसॉर्ट में दाखिल होता है, ताकि वो पानी पी सके. इसके साथ ही उन्होंने यह बताया है कि इस वीडियो दिग्विजय खत्री द्वारा शेयर किया गया था. 37 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: तेंदुए ने बड़ी ही चालाकी से अजगर को बनाया अपना शिकार, Python रहा खुद को बचाने में नाकाम (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
A star guest gate crashes into a resort in Africa for drinks 🥤
( Shared by @DigvijayKhati ) pic.twitter.com/gwt5QMzzfk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) September 14, 2020
वीडियो में एक तेंदुआ रिसॉर्ट में नजर आ रहा है. शुरुवात में वो बैठा हुआ दिखाई दे रहा है. ऐसा लगता है कि यह तेंदुआ प्यासा है और फिर वह पानी की तलाश में उठकर आगे बढ़ने लगता है. चलते-चलते वह रिसॉर्ट के स्विमिंग पूल के पास पहुंचता है और उसमें से पानी पीने लगता है. इस नजारे को रिसॉर्ट के भीतर मौजूद शख्स अपने कैमरे में कैद करता है, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो गया है.