तेंदुए ने बड़ी ही चालाकी से अजगर को बनाया अपना शिकार, Python रहा खुद को बचाने में नाकाम (Watch Viral Video)
तेंदुए ने अजगर को बनाया अपना शिकार (Photo Credits: Twitter)

जंगली जानवरों (Wild Animals) के बीच लड़ाई की कई घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं. खुद को जिंदा रखने और अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए एक जानवर दूसरे जानवर को अपना शिकार बनाता है. जानवरों की लड़ाई (Animals Fight) से जुड़ी कुछ घटनाएं वाकई हैरान करने वाली होती हैं. शेर, बाघ, तेंदुए और सांप अक्सर खुद को जीवित रखने के लिए अन्य जीवों का शिकार करते हैं. इन जानवरों में से अगर बात की जाए तेंदुए (Leopard) की तो उन्हें एक अवसरवादी शिकारी के तौर पर जाना जाता है. जी हां, तेंदुआ एक ऐसा शिकारी है जो बड़ी ही चालाकी और समझदारी से अपना शिकार करता है. अजगर (Python) को बड़ी ही चालाकी से अपना शिकार बनाते एक तेंदुए का वीडियो (Leopard Video) सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

तेंदुए द्वारा अजगर का शिकार करने वाले इस हैरान करने वाले वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी सुशांत नंदा (IFS Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- तेंदुए अवसरवादी शिकारी होते हैं. यहां वो बहुत ही समझदारी से अपना शिकार करता दिख रहा है. आईएफएस सुशांत नंदा द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कैसे एक तेंदुआ अपने पास मौजूद एक अजगर का बारीकी से निरीक्षण करता है. वह अजगर को पहले देखता है फिर कुछ देर बाद वो अजगर के सामने जाता है. इससे पहले कि अजगर कुछ कर पाता तेंदुआ उस पर हमला करता है. दोनों की इस लड़ाई में अजगर उससे बचने के लिए दूसरी तरफ जाने लगता है, लेकिन तभी तेंदुआ फिर से उसके सामने आ जाता है, इससे पहले कि अजगर अपने फन फैलाता वो झपट्टा मारकर अजगर के फन को अपने मुंह में दबोच लेता है. यह भी पढ़ें: तालाब पर मछली पकड़ने के लिए पहुंचा भूखा तेंदुआ, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है Fishing का यह वीडियो

गौरतलब है कि कुछ समय पहले तेंदुए द्वारा मछलियों के शिकार का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक भूखा तेंदुआ जंगल में स्थित तालाब के पास जाता है और तालाब में उतरकर कुछ देर तक स्थिति का जायजा लेता है और फिर मछलियों का शिकार करता है. कुछ देर तक कोशिश करने के बाद वो मछली पकड़ने में कामयाब भी हो जाता है.