अब तक आपने बंदरों और लंगूरों को बदमाशी करते हुए और लोगों को परेशान करते हुए देखा होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे. कर्नाटक के एक गांव में निधन के बाद महिलाएं रो रही होती है. उसी दौरान एक लंगूर घर में आता है और एक रोती हुई महिला के कंधे पर हाथ रखकर उसे सांत्वना देता है. लंगूर की इस हरकत ने लोगों का दिल छू लिया. लंगूरों को बदमाश जानवर माना जाता है. लेकिन इस वीडियो में लंगूर को देखकर सब हैरान हो गए हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि लंगूर तकलीफ से बिलखती हुई महिला को गले लगाता है. उसके कंधे पर हाथ रखकर सांत्वना देता है. इस वीडियो को 19 अप्रैल को पोस्ट किया गया. जिसके बाद से ये तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को 60 हजार से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. आइए दिखाते हैं आपको वो वीडियो
खबरों के मुताबिक ये अनोखी घटना कर्नाटक में गडाग जिले के नारगुंड इलाके की है, जहां एक 80 वर्षीय व्यक्ति के निधन के बाद परिवार और अन्य लोग शोक व्यक्त कर रहे थे.