हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने शेयर किया प्रसिद्ध संस्कृति श्लोक 'लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु', अर्थ जानने के लिए उत्सुक हुए ट्विटर यूजर्स
हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा (Photo Credits: Instagram)

हॉलीवुड अभिनेत्री और सिंगर लेडी गागा (Lady Gaga) ने रविवार को सोशल मीडिया (Social Media) साइट ट्विटर पर एक ट्वीट किया जो लगातार वायरल हो रहा है. बताना चाहते है कि लेडी गागा ने जो ट्वीट किया है वो एक संस्कृत मंत्र है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा लोका समस्ता सुखिनो भवन्तु' (Lokah Samastah Sukhino Bhavantu). इस ट्वीट को लेकर भारतीय खुश नजर आए और लगातार इसपर कमेंट करने लगे.

लेडी गागा (Lady Gaga) द्वारा किये गए मंत्र का मतलब है '‘सभी प्राणी हर जगह खुश और स्वतंत्र रहे. साथ ही मेरे जीवन के विचार, शब्द और कार्य किसी तरह से उस खुशी और उस स्वतंत्रता में सभी के लिए योगदान कर सकते हैं.’ यह भी पढ़े-हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने संस्कृत का प्रसिद्ध श्लोक किया शेयर, मतलब जानकर लोग कर रहे हैं तारीफ

लेडी गागा (Lady Gaga) का यह ट्वीट बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे अब तक 85 हजार से ज्यादा लाइक मिले हैं. साथ ही 21 हजार से ज्यादा लोगों ने रिट्वीट किया है.

  लेडी गागा का संस्कृत ट्वीट देखें-

बता दें कि गागा (Lady Gaga) की इस पोस्ट पर भारतीय ट्विटर यूजर्स ने बड़ी संख्या में कमेंट किया और उनसे पूछा कि क्या उन्हें पता है कि इसका क्या मतलब है. ट्विटर पर गागा के संस्कृत ट्वीट पर यूजर्स ने दी ऐसी प्रतिक्रिया-

एक यूजर ने लिखा- पता लगाने की कोशिश कर रहे है कि यह कहां से आया है?

दुसरे यूजर ने लिखा-इसका कोई साइड-इफेक्ट तो नहीं है न?

एक अन्य ने लिखा-संस्कृत का पाठ ले रहे है?

एक अन्य ने लिखा-कृपया अनुवाद करे!   

एक अन्य ने लिखा- ठीक है Google .. इसे ट्रांसलेट करें!

ज्ञात हो कि हाल ही में लेडी गागा के लास वेगस के अपने कॉन्सर्ट में स्टेज से गिरने की खबर सामने आयी थी. जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी.