COVID-19 से लड़ाई में शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ग्लोबल सिटीजन के साथ हुए एकजुट, सामने आया SRK का ये Video मैसेज
शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा (Photo Credits: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) से जंग लड़ने में अब बॉलीवुड एक्टर्स शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) वैश्विक स्तर पर एकजुट होकर अपना योगदान दे रहे हैं और वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन (World Health Organisation) को आर्थिक और अन्य प्रकार की मदद करने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं. ऐसे में ये सभी ग्लोबल सिटीजन (Global Citizen) के 'वन वर्ल्ड: टूगेदर एट होम' (One World: Together At Home) के साथ मिलकर इंटरनेट के जरिए ऑनलाइन इवेंट करके लोगों को इस जंग में अपना सहयोग देने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसमें लेडी गागा और टेलर स्विफ्ट जैसी हस्तियां भी शामिल हैं.

शाहरुख ने इस दौरान एक वीडियो मैसेज के जरिए भारत में कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर बातचीत की. अपने वीडियो में उन्होंने कहा, "भारत अपने इतिहास की सबसे बड़ी चुनौती का सामना कर रहा है. एक अरब से भी ज्यादा आबादी वाले हमारे देश में कोविड-19 ने अपना नकारात्मक परिणाम दिखाया है, ठीक उसी तरह जिस तरह से ये पूरी दुनिया पर अपना प्रभाव डाल रहा है. इससे लड़ना आसान नहीं होगा लेकिन यही समय है कार्रवाई करने का. इस समय में लोगों के एक समूह के साथ काम कर रहा हूं ताकि मैं सुरक्षा के लिए जरुरी इक्विपमेंट, क्वारंटाइन सेंटर, अन्न और अन्य जरूरी चीजें अस्पताल और घरों तक पहुंचा सकूं. इसलिए लिए दुनिया का एक साथ आना बहुत जरुरी है इसलिए दुनियाभर के प्राइवेट सेक्टर लीडर्स से संपर्क करके उनसे बात करिए कि वें कैसे WHO की सॉलिडेरिटी रेस्पोंस फंड में अपना योगदान कैसे दे सकते हैं ताकि वें जरूरतमंद और पीड़ित लोगों की सहायता कर सकें. इसके लिए हम सब एक हैं. ढेर सारा प्यार."

वहीं प्रिहंका चोपड़ा ने दुनियाभर में रिफ्यूजी कैंप में रह रहे लोगों की परेशानी पर प्रकाश डालते हुए कहा है, "मैं स्वयं रिफ्यूजी कैंप की भीड़-भाड़ और रहने के लिए अयोग्य हालातों को देख चुकी हूं. इसलिए इन्हें स्वस्थ सुरक्षा, साफ पानी और स्वच्छता का पूरा सहयोग मिलना चाहिए."

आपको बता दें कि लेडी गागा (Lady Gaga) ने भी यहां अपने कुछ बेतरीन गाने गाकर लोगों का मनोरंजन किया और उन्हें आगे आकर अपनी सहायता देने की अपील की.