हॉलीवुड सिंगर लेडी गागा ने संस्कृत का प्रसिद्ध श्लोक किया शेयर, मतलब जानकर लोग कर रहे हैं तारीफ
लेडी गागा (Image Credit: Instagram)

अपने लुक और स्टाइल से हमेशा लोगों को चौंकाने वाली हॉलीवुड सिंगर और एक्ट्रेस लेडी गागा (Lady Gaga) ने एक बार फिर अपने फैंस को कंफ्यूज कर दिया. दरअसल लेडी गागा ने अपने ट्विटर हैंडल से संस्कृत का एक मंत्र (Sanskrit Mantra) लिखकर ट्वीट किया. जिसे पढने के बाद ज्यादतार उनके फैंस कंफ्यूज हो गए. जबकि वहीं भारतीय फैंस (Indian Fans) इसे देखकर खुशी से फूले नहीं समां रहे थे. लेकिन जब उनके बाकि के फैंस ने इसका मतलब जाना तो वो लेडी गागा की तारीफ करते दिखाई दिए दे रहे हैं.

दरअसल लेडी गागा ने ट्विटर पर संस्कृत मंत्र के कुछ शब्द लिखते हुए लिखा 'लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु'. जिसे देखने के बाद उनके फैंस इसका मतलब तलाशने में जुट गए. मंत्र के लिखे इन शब्दों का मतलब होता है कि दुनिया में सभी लोग खुशी से रहे. जिसे जानने के बाद फैंस उनकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं.

वैसे आपको बता दे कि ये एक प्रसिद्ध मंत्र की एक लाइन थी. जबकि पूरा मंत्र इस प्रकार है.

स्वस्तिप्रजाभ्यः परिपालयंतां न्यायेन मार्गेण महीं महीशाः ।

गोब्राह्मणेभ्यः शुभमस्तु नित्यं लोकाः समस्ताः सुखिनोभवंतु ॥

ॐ शान्तिः शान्तिः शान्तिः

लेडी गागा के इस ट्वीट के बाद अब तक इसे 58 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं जबकि 13 हजार से अधिक लोग इसे रिट्वीट कर चुके हैं.

बात करे लेडी गागा की तो ये अमेरिकन सिंगर अपने बेबाक बयानों के लिए भी जानी जाती हैं. लेडी गागा ने साल के शुरुआत में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को देश में सरकारी कामबंदी को लेकर लताड़ लगाई थी.