वृंदावन से ग्वालियर आई लड्डू गोपाल की बारात, लड़की ने धूमधाम से रचाई भगवान श्रीकृष्ण से शादी (Watch Viral Video)
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की पूरे रीति-रिवाजों के साथ लड्डू गोपाल से शादी करती है. बताया जा रहा है कि लड्डू गोपाल की बारात वृंदावन से ग्वालियर पहुंची, जहां लड़की ने धूमधाम से कान्हा के साथ सात फेरे लिए और अब वो पूरी जिंदगी वृंदावन में उनकी पत्नी बनकर बिताना चाहती है.
Viral Video: इंसानों को प्रेम का सही अर्थ समझाने के लिए ही भगवान श्रीकृष्ण (Bhagwan Shri Krishna) और राधा रानी (Radha Rani) ने मानव अवतार लिया था, इसलिए आज भी अगर प्रेम का जिक्र होता है तो राधाकृष्ण का उदाहरण पेश किया जाता है. आज भी अधिकांश लड़कियां श्रीकृष्ण जैसे प्रेमी की चाह रखती हैं, जबकि कई उनके जैसा जीवन साथी को पाने का सपना देखती हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक लड़की पूरे रीति-रिवाजों के साथ लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) से शादी करती है. बताया जा रहा है कि लड्डू गोपाल की बारात वृंदावन (Vrindavan) से ग्वालियर (Gwalior) पहुंची, जहां लड़की ने धूमधाम से कान्हा के साथ सात फेरे लिए और अब वो पूरी जिंदगी वृंदावन में उनकी पत्नी बनकर बिताना चाहती है.
वायरल हो रहे वीडियो को Rakesh vrindawan vlog नाम के यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है. घटना ग्वालियर की बताई जा रही है, जहां शिवानी नाम की एक लड़की ने श्रीकृष्ण को अपने जीवनसाथी के तौर पर चुना. भक्त और भगवान की इस अनोखी शादी में वो सारी रस्में निभाई गईं, जो एक आम शादी में निभाई जाती हैं. वृंदावन से बारात लेकर साधु और श्रद्धालु ग्वालियर पहुंचे, जहां घरातियों ने बारातियों का जोरदार स्वागत किया. यह भी पढ़ें: Rajasthan: भगवान विष्णु से हुआ प्यार तो उनसे युवती ने रचा ली शादी, मांग में भर लिया ठाकुर जी के नाम का सिंदूर (Watch Video)
देखें वीडियो-
दुल्हन की मानें तो उसने बी.कॉम किया है और उसे एक समय बाद समझ आया कि उसे लड्डू गोपाल से प्रेम है और वो उन्हीं को अपना जीवनसाथी बनाना चाहती है. लड़की की मानें तो उसने लोगों की परवाह किए बिना लड्डू गोपाल से शादी करने का फैसला कर लिया. शादी के बाद वो दुल्हन बनकर वृंदावन जाएंगी और आगे का जीवन कान्हा की पत्नी बनकर एक साधु की तरह व्यतीत करेंगी. इसके अलावा वो धार्मिक ग्रंथों का अध्ययन भी करना चाहती हैं. शिवानी के इस फैसले से उनके माता-पिता भी बेहद खुश हैं.