इस गांव में भगवान की तरह होती है कुतिया की पूजा, वजह जानकर आप भी रह जाएंगे दंग, देखें वीडियो
आपने अब तक लोगों को भगवान के अलग-अलग रूप और अवतार की पूजा करते हुए देखा होगा. हिन्दू धर्म में गाय, बैल, सांप आदि जानवरों की पूजा की जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कुतिया की भी पूजा होती है...
आपने अब तक लोगों को भगवान के अलग-अलग रूप और अवतार की पूजा करते हुए देखा होगा. हिन्दू धर्म में गाय, बैल, सांप आदि जानवरों की पूजा की जाती है. लेकिन क्या आपने कभी सुना है कि कुतिया की भी पूजा होती है? नही न! झांसी (Jhansi) में एक ऐसा गांव है जहां कुतिया महारानी की पूजा की जाती है. यही नहीं कुतिया की पूजा के लिए बकायदे मंदिर बनवाया गया है और उसमें मूर्ति भी बनवाई गई है. इस मंदिर का नाम कुतिया माता मंदिर है. यह छोटा सा मंदिर दो गांव के बॉर्डर पर बनवाया गया है.
ककवारा गांव में रहने वाले लोग बड़ी ही श्रद्धा के साथ कुतिया महारानी की पूजा करते हैं. गांव के लोगों का मानना है कि कुतिया महारानी की पूजा करने से उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. रोजाना इस मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा आराधना की जाती है. इस मंदिर की स्थापना के पीछे लोगों का कहना है कि सालों पहले यहां कुतिया की मौत हो गई थी. जिसके बाद उसे मंदिर वाली जगह ही दफना दिया गया था. कुछ समय बाद यहां बहुत बड़ा पत्थर बन गया था. जिसके बाद गांव के लोगों ने पत्थर पर कुतिया की मूर्ति बनाकर लगा दी और पूजा शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: इश्किया गजानन मंदिर में पूरी होती है प्रेमी जोड़ों की मुराद, यहां अपने प्यार के लिए फरियाद करते हैं कपल्स
गांव वाले बताते हैं कि कुतिया की मौत खाना न मिलने की वजह से हुई थी. ठीक से खाना न मिलने पर कुतिया काफी बीमार और कमजोर रहने लगी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.