इश्किया गजानन मंदिर में पूरी होती है प्रेमी जोड़ों की मुराद, यहां अपने प्यार के लिए फरियाद करते हैं कपल्स
इश्किया गजानन मंदिर (Photo Credits: Facebook)

बहुत कम ही ऐसे खुशकिस्मत प्रेमी जोड़े (Couples) होते हैं, जिन्हें परिवार वालों की तरफ से रिश्ते को शादी (Marriage) के पड़ाव तक ले जाने के लिए हरी झंडी मिलती है. जबकि कई कपल्स शादी करने के लिए अपने परिवार वालों से बगावत करने पर मजबूर हो जाते हैं. अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं, लेकिन परिवार वाले इस रिश्ते के खिलाफ हैं तो आपको उनसे बगावत करने की जरूरत नहीं है. जी हां, राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) में भगवान गणेश (Lord Ganesh) का एक ऐसा चमत्कारी मंदिर मौजूद है जहां प्रेमी जोड़ों की हर मुराद पूरी होती है. प्रेमी जोड़े अपने प्यार की फरियाद लेकर यहां पहुंचते हैं, इसलिए भगवान गणेश के इस मंदिर को इश्किया गजाजन मंदिर (Ishqiya Gajanan Mandir) के नाम से जाना जाता है.

स्थानीय लोगों की मान्यताओं के अनुसार, इस मंदिर में मन्नत मांगने पर शादी की चाह रखने वाले युवाओं का रिश्ता जल्दी तय हो जाता है और जो कपल्स अपने प्यार की फरियाद लेकर यहां आते हैं उनकी भी मुराद पूरी होती है. दअरसल, यहां आनेवाले अधिकांश जोड़े अपने प्यार की फरियाद लेकर इस मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचते हैं और इश्किया गजानन से यह दुआ करते हैं कि उनकी शादी हो जाए.

बता दें कि इश्किया गजानन मंदिर को पहले गुरु गणपति के नाम से जाना जाता था और शादी से पहले कपल्स पहली मुलाकात करने के लिए इस मंदिर में आया करते थे, प्रेमी-युवाओं की मुरादे जब गणपति पूरी करने लगे तो यह मंदिर इश्किया गजानन के नाम से मशहूर हो गया. यह भी पढ़ें: Magha Ganesh Jayanti 2019: क्या माघ महीने की चतुर्थी को हुआ था भगवान गणेश का जन्म? जानिए शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

गौरतलब है कि हर बुधवार को इस मंदिर में विराजमान भगवान गणेश के दर्शन के लिए प्रेमी जोड़ों की भीड़ उमड़ती है और यह कपल्स के मिलने के लिए एक प्रमुख स्थान बन चुका है. खास बात तो यह है कि प्रेमी जोड़ों में इश्किया गजानन के प्रति बहुत श्रद्धा है और जोधपुर घुमने आने वाले अधिकांश कपल्स इस मंदिर में दर्शन करने के लिए जरूर आते हैं. यहां आकर वो अपने प्यार और रिश्ते की सलामती की दुआ मांगते हैं.