उत्तराखंड: भारत के हिमालयी इलाके में बफीर्ली चोटियों के बीच स्थित रूपकुंड झील रहस्यमयी कहानियों के लिए जाना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि यहां एक अरसे से इंसानी हड्डियां बिखरी हुई हैं. उत्तराखंड में स्थित यह झील समुद्र तल से करीब 5000 मीटर की ऊंचाई पर है. यूं तो ये झील सालभर जमी रहती है मगर मौसम और सीजन के हिसाब से छोटी बड़ी भी होती है. वो ऐसे कि गर्मी के दिनों में बर्फ पिघलने लगती है. यही वक्त होता है जब यहां कंकाल (Skeleton in Lake) नजर आते हैं. Beer Made From Urine: पेशाब से बनी बीयर जमकर पी रहे लोग, जानें इसकी हैरान कर देने वाली वजह
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार अब तक यहांं करीब 600-800 लोगों के कंकाल पाए जा चुके हैं. बर्फ में दबे रहने के कारण उनमें से कुछ पर मांस तक लगा रहता है. सरकार अक्सर इस झील को रहस्यमयी झील बताती है क्योंकि इसके बारे में लोगों को ज्यादा जानकारी नहीं है.
View this post on Instagram
कई लोगों के अनुसार साल 2004 में वैज्ञानिकों ने कार्बन डेटिंग से पता लगाया कि ये हड्डियां 1000 साल से भी ज्यादा पुराने लोगों की हैं. इसके अलावा कुछ हड्डियां लगभग 100 साल पुरानी भी थी. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई एक स्टडी के अनुसार, इन कंकालों में सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि ग्रीस, और साउथ ईस्ट एशिया के लोगों के कंकाल भी शामिल हैं.
जांच में इन कंकालों में कोई बैक्टीरिया या बीमारी पैदा करने वाला कोई वायरस नहीं मिला। इसका मतलब ये हुआ कि ये किसी बीमारी की चपेट में आकर नहीं मरे थे. वैज्ञानिक ने बताया कि सारी मौतें किसी एक हादसे के कारण नहीं हुई थीं. बल्कि अलग-अलग हादसों में लोगों की जान गई है.