Singapore Urine Beer: दुनिया के कुछ सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थों में बीयर का नाम भी शामिल है. इसे बनाने में सबसे ज्यादा पानी का इस्तेमाल किया जाता है. सिंगापुर (Singapore Beer Made of Urine) में पानी की कमी है. इस वजह से वहां बीयर बनाने के लिए नया तरीका ढूंढा गया है. सिंगापुर में अब बीयर बनाने के लिए सीवेज के पानी का इस्तेमाल हो रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा पेशाब की मात्रा होती है. पत्नी के साथ सेक्स करने के 10 मिनट बाद गई शख्स की याददाश्त, पीड़ित पहुंचा अस्पताल
Brewing beer from urine, would you want to try it?
Read @ANI Story | https://t.co/R2FRdltbau#BEER #beerbrewing #beers pic.twitter.com/pkZHIijqvr
— ANI Digital (@ani_digital) May 27, 2022
न्यूब्रू (NEWBrew) को 8 अप्रैल को राष्ट्रीय जल एजेंसी पीयूबी और स्थानीय शिल्प बियर ब्रूवरी 'ब्रेवर्क्ज़' द्वारा लॉन्च किया गया था. न्यूब्रू सिंगापुर की 'सबसे हरी बियर' है. सीवेज यानी की नाले के पानी से बनने वाली बीयर की खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस पर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस पर अब तरह-तरह के मीम (Meme) बन रहे हैं.
इससे पहले क्राफ्ट बियर कंपनी 'स्टोन ब्रूइंग' ने 2017 में 'स्टोन फुल सर्कल पेल एले' लॉन्च किया था. अन्य ब्रुअरीज जैसे 'क्रस्ट ग्रुप' और 'सुपर लोको ग्रुप' ने भी स्वच्छ सीवेज रिसाइकिल पानी का इस्तेमाल करके क्राफ्ट बीयर लॉन्च किया था.