King Mswati III: इस प्राचीन अफ्रीकी राजशाही राज्य के राजा हर साल चुनते हैं एक वर्जिन दुल्हन, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप
किंग मस्वाती III (Photo Credits: Twitter)

King Mswati III: आज के आधुनिक दौर में भले ही राजशाही (Monarchy) खत्म हो गई हो, लेकिन दुनिया के कई देशों में अब भी राजशाही प्रचलित है. पूरे विश्व में अधिकांश राजशाही सीमित या बिना संवैधानिक शक्तियों के साथ औपचारिक भूमिकाओं के लिए कम हो गए हैं, लेकिन उनमें से अभी भी कुछ ऐसे हैं जो पूरी शक्ति के साथ शासन करते हैं और किंग या क्वीन के रूप में जाने जाते हैं. अफ्रीका में एक ऐसा की राजशाही राज्य है, जिसके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे. ESwatini किंगडम जिसे पहले Swaziland के नाम से जाना जाता था, वह दुनिया के शेष पूर्ण राजशाही राज्यों में से एक है. यह किंगडम दक्षिण अफ्रीका और मोजाम्बिक गणराज्य में स्थित है, जिसके राजा मस्वाती III (King Mswati III) अपने शासन से ज्यादा हर साल वर्जिन दुल्हन चुनने के लिए सुर्खियों में रहते हैं. स्वाजी परंपरा के अनुसार, राजा को हर साल एक नई दुल्हन चुननी पड़ती है और दुल्हन के तौर पर वर्जिन युवती का ही चयन किया जाता है.

दरअसल, इस वार्षिक समारोह की शुरुआत साल 1940 में हुई थी. इसे शादी से पहले महिलाओं की शुद्धता को बनाए रखने व रानी माता की सेवा के लिए के उद्देश्य से आयोजित किया गया था. इस वार्षिक आयोजन के जरिए महिलाओं को एकजुट होकर काम करने और एकजुटता को मजबूत करने के लिए प्रेरित भी किया गया. Mbabane में शाही महल में आयोजित होने वाले पारंपरिक शुद्धता परेड में शामिल होने वाली कुंवारी लड़कियों में से नई दुल्हन चुनने की राजा को अनुमति होती है.

बताया जाता है कि यहां आयोजित होने वाले वार्षिक शुद्धता संस्कार में हजारों महिलाएं व युवतियां हिस्सा लेती हैं. ये सभी Ludzidini शाही निवास में आती हैं, जहां रानी माता निवास करती हैं, फिर वो सभी Engabezweni शाही निवास तक जाती हैं. यहां महिलाओं को पुरुष गार्ड द्वारा उनकी उम्र के अनुसार वर्गीकृत किया जाता है. इस दौरान युवतियां अपने साथ रीड (नरकट) को रखती हैं और अगले दिन उसे शाही महल में वापस भेजती हैं. यह भी पढ़ें: Queen Cleopatra Beauty Secrets: गधी के दूध से नहाने के अलावा जवान और खूबसूरत दिखने के लिए मिस्र की राजकुमारी क्लियोपैट्रा करती थी ये 5 काम

दरअसल, रीड यानी नरकट का उपयोग बाड या फिर आसपास की इमारतों में छेद को भरने के लिए किया जाता है, फिर एक दिन आराम करने के बाद महिलाएं व युवतियां अपनी पारंपरिक वेशभूषा में तैयार होती है, जिसमें मोतियों का हार, स्कर्ट, पायल, कमरबंद इत्यादि शामिल है.

इसके बाद सुवतियां शाही मेहमानों के सामने मार्च करती हैं. इस दौरान युवतियां राजा के लिए पारंपरिक गीत गाती हैं और नृत्य कार्यक्रम करती हैं. इस वार्षिक आयोजन में शामिल होने वाली लड़कियों और युवतियों में से राजा एक नई वर्जिन दुल्हन चुनते हैं. गौरतलब है कि राजा मस्वाती III (King Mswati III) ने अब तक तीन पत्नियों को तलाक दिया है और उनके 30 से अधिक बच्चे हैं. वह 1983 में क्राउन प्रिंस बने और 1986 में 18 साल की उम्र में राजा के तौर पर उनकी ताजपोशी की गई थी.