फ्रिज के पीछे कुंडली मारकर बैठा था किंग कोबरा सांप, अचानक फन फैलाकर आग गया सामने और फिर... (Watch Viral Video)
फ्रिज के पीछे छिपा किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

Viral Video: हर इंसान के लिए उसका घर सबसे सुरक्षित स्थान होता है, जहां वो सुकून से रहता है और वो भी बिना किसी डर के, लेकिन अगर वहां भी किसी तरह का कोई खतरा मंडराने लगे तो फिर क्या होगा? बेशक लोग अपने घरों में आराम से रहते हैं, लेकिन कभी-कभी कोई अनजान खतरा घर की तरफ बढ़ने लगता है और जब उससे सामना होता है तो मानों घरवालों के होश ही उड़ जाते हैं. अगर वो अनजान खतरा एक बेहद खतरनाक किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) हो तो? जी हां, सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप फ्रिज के पीछे कुंडली मारकर बैठ गया और जब घरवालों की नजर पड़ी तो वो फन फैलाकर फुफकारने लगा.

इस वीडियो को sarpmitra.akashjadhav25 नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- फ्रिज के पीछे छिपा हुआ था खतरनाक कोबरा सांप... #cobra #snake #animal' इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- मस्त रेस्क्यू, जबकि दूसरे ने लिखा है- खतरनाक सांप... यह भी पढ़ें: स्कूटी की फ्रंट लाइट के अंदर घुसकर बैठा था किंग कोबरा, Viral Video में देखें कैसे किया गया नागराज को रेस्क्यू

फ्रिज के पीछे छुपा किंग कोबरा सांप

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक काले रंग का किंग कोबरा सांप फ्रिज के पीछे छुपा हुआ है और फन फैलाकर फुफकारता हुआ दिखाई दे रहा है. सांप पकड़ने वाला शख्स घर में नागराज को रेस्क्यू करने के लिए पहुंचता है. जब वो सांप को रेस्क्यू करने की कोशिश करता है, तो सांप बार-बार फन फैलाकर फुफकारने लगता है. आखिरकार शख्स उसे रेस्क्यू करने में कामयाब हो जाता है.