स्कूटी की फ्रंट लाइट के अंदर घुसकर बैठा था किंग कोबरा, Viral Video में देखें कैसे किया गया नागराज को रेस्क्यू
स्कूटी में घुसा किंग कोबरा (Photo Credits: Instagram)

King Cobra Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर खतरनाक सांपों (Snakes) से जुड़े रोंगटे खड़े करने वाले वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. दुनिया भर में पाए जाने वाले तमाम प्रजातियों के सांपों में किंग कोबरा सांप (Snake) को बेहद खतरनाक और जहरीला माना जाता है, क्योंकि इसके जहर की एक बूंद किसी की भी जान लेने के लिए काफी है. अधिकांश लोग इन सांपों से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझते हैं, बावजूद इसके कभी न कभी उनका सामना सांप से हो ही जाता है. कई बार ये सांप रिहायशी इलाकों में दाखिल हो जाते हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें स्कूटी की फ्रंट लाइट के अंदर किंग कोबरा सांप (King Cobra Snake) छुपकर बैठा दिखाई दिया, जिसे निकालने के लिए सांप पकड़ने वाले को बुलाया गया.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर rajesh_indori_snake_rescuer_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन में लिखा है- कोबरा सांप स्कूटी में घुसा देखें पूरा वीडियो. इस पर लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी जाहिर की हैं. एक यूजर ने लिखा है- गाड़ी की लगा दी यार आपने रेस्क्यू करते-करते, आराम से निकल जाता. वहीं एक अन्य ने लिखा है- मस्त काम करते हो मकसूद भाई, अपुन को तुमको थैंक यू बोलने का है. यह भी पढ़ें: बिना डरे महिला ने विशालकाय किंग कोबरा को किया किस, फिर जो हुआ... Viral Video देख हैरान हो जाएंगे आप

स्कूटी की फ्रंट लाइट के अंदर किंग कोबरा

रोंगटे खड़े कर देने वाला ये वीडियो मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) का बताया जा रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि स्कूटी के फ्रंट लाइट के पैनल में किंग कोबरा छुपा हुआ है, जिसे शख्स रेस्क्यू कर रहा है. शख्स बिना डरे और बिना किसी विशेष उपकरण के सांप को ऐसे बाहर निकाल रहा है, जैसे ये उसका रोज का काम हो. आखिरकार वो सांप को रेस्क्यू कर लेता है और फिर उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जाता है.