Viral Video: सांपों (Snakes) की तमाम प्रजातियों में सबसे जहरीले और खतरनाक सांप किंग कोबरा के आपने अनगिनत वीडियो सोशल मीडिया पर देखे होंगे. किंग कोबरा सांप इतना जहरीला होता है कि उसके काटने के कुछ ही देर में पीड़ित दम तोड़ देता है, फिर वो चाहे इंसान हो या फिर कोई जानवर. वैसे सांपों अन्य प्राणियों से लड़ाई के दिलचस्प वीडियो की भी सोशल मीडिया पर भरमार है. इसी कड़ी में एक पुराना वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें एक किंग कोबरा सांप अपने फन फैलाकर बंदर को काटने की कोशिश करता है, लेकिन काफी जतन करने के बाद भी वो बंदर को डस नहीं पाता है. इस वीडियो को पिछले साल भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया था, जो फिर से वायरल हो रहा है.
वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा था- एक किंग कोबरा से लड़ने वाला बंदर विजयी होकर बाहर आ रहा है. यह वीडियो पिछले साल जमकर वायरल हुआ था और एक बार फिर से यह वीडियो सोशल मीडिया यूजर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक किंग कोबरा सांप फन फैलाकर बंदर को काटने की कोशिश कर रहा है. यह भी पढ़ें: Snakes In The Roof! घर की छत से कई सांप निकलने के बाद शॉक हुआ परिवार, ऐसे सामने आया पूरा मामला
देखें वीडियो-
Monkey fighting a king Cobra & coming out triumphant.
One of its kind🙏
( Free wild from chains & cages. Forest is their rightful place) pic.twitter.com/OiNoAJEnrQ
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 3, 2020
बंदर किंग कोबरा के सामने बैठा हुआ है और सांप बार-बार उसे डसने की कोशिश करता है, लेकिन बंदर हर बार उछलकर उससे दूर भाग जाता है. कई बार ऐसा लगता है कि कोबरा सांप अब बंदर को डस ही लेगा, लेकिन बंदर की चालाकी और उसकी स्फूर्ति बार-बार उसे बचा लेती है. काफी कोशिशों के बाद भी सांप बंदर को डस नहीं पाता है, इससे साफ होता है कि भले ही किंग कोबरा कितना ही जहरीला क्यों न हो, लेकिन बंदर की चालाकी उस पर भारी पड़ गई है.