Cobra Snakes In Police Station: हिमाचल प्रदेश के गग्गल पुलिस स्टेशन की अलमारी से फाइलों के बीच किंग कोबरा ने बनाया घर, एक-एक कर निकले 21 सांप
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

Cobra Snakes Recovered From Police Station: दुनिया के सबसे जहरीले सांप किंग कोबरा (King Cobra) को देखकर अच्छे-अच्छों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन जरा सोचिए अगर कोबरा सांप आपके आसपास डेरा जमा ले और अचानक किसी दिन आपका उससे सामना हो जाए तो क्या होगा? एक ऐसा ही हैरान करने वाला वाकया हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कांगडा शहर (Kangra) से सामने आया है, जहां स्थित गग्गल पुलिस स्टेशन (Gaggal Police Station) में फाइलों के बीच से एक नहीं, दो नहीं बल्कि एक-एक कर कोबरा प्रजाति के 21 सांप बरामद (21 Cobra Snakes Recovered) हुए हैं. बताया जा रहा था कि अलमारी में फाइलों के बीच किंग कोबरा ने डेरा जमा रखा था और थाने में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब सांप के कुछ बच्चे थाने की भीतर दिखाई दिए.

इस घटना के फौरन बाद सांप पकड़ने वाले को पुलिस स्टेशन बुलाया गया, जहां उसने एक-एक कर कोबरा प्रजाति के सांप निकलने शुरू कर दिए. देर रात तक सांप को पकड़ने का ऑपरेशन चलता रहा और सांप पकड़ने वाले शख्स ने थाने के अंदर से 21 सांपों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. यह भी पढ़ें: Cobra Fights With Meerkat Gang: जब किंग कोबरा को Meerkat गैंग ने दी चुनौती, सांप ने अकेले ऐसे किया उनका मुकाबला, जबरदस्त लड़ाई का वीडियो हुआ वायरल

बताया जा रहा है कि किसी केस के सिलसिले में एक पुलिसकर्मी अलमारी में फंसी फाइल को बाहर निकाल रहा था, तभी उसे वहां एक कोबरा सांप का बच्चा दिखाई दिया, जिसके बाद थाने में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में सांप पकड़ने वाले को इसकी सूचना दी गई. हिमाचल प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला है, जब किसी थाने में अलमारी में फाइलों के बीच से इतने सारे सांप एक साथ निकले हों.

गौरतलब है कि गग्गल पुलिस चौकी एक पुराने और जर्जर भवन में स्थित है, जिसे बदलने के लिए कई बार गुजारिश की जा चुकी है. हालांकि अब तक इस दिशा में कोई कारगर फैलना नहीं लिया जा सका है. भवन की जर्जर अवस्था के कारण बारिश के मौसम में यहां कई तरह की दिक्कते झेलनी पड़ती है. फिलहाल 21 कोबरा सांपों के मिलने से थाने के पुलिसकर्मियों में भय का माहौल है.