उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के निधन की फेक न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल, जानिए तस्वीर की सच्चाई
किम जोंग के निधन की फर्जी खबर (Photo Credits: Twitter/@Magnnatte)

नई दिल्ली: उत्तर कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन  (Kim Jong Un) की अब तक बीमार होने को लेकर की खबर थी. हालांकि उत्तर कोरिया की तरफ से इस बात की अब तक किसी भी प्रकार की पुष्टि नहीं की गई है. इस बीच सोशल मीडिया (Socil Media) पर उनके बारे में एक दूसरी खबर वायरल हो रही है. खबर है कि उनकी मौत हो गई है.  इस खबर को बीजिंग के एक सेटेलाईट चैंनल के माध्यम से फैलाई गई है. हालांकि उनके निधन की खबर फेक हैं. सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है. उस तस्वीर में उनके पिता की जगह पर उनका चेहर लगाया गया है. फेक न्यूज में यह भी देखा जा रहा है कि  उनके अंतिम संस्कार के लिए उनका शव ले जाया जा है.

सोशल मीडिया पर वायरल खबर:

 

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर 

वहीं उनके फेक निधन के खबर के बाद लोगों की प्रतिकिया भी आ रही है. लोग ट्वीट करके सवाल पूछ रहे हैं.  लोग लिख भी रहे हैं कि फोटो फेक है. उनके  दिवंगत उनके पिता की फोटो उनके चेहरे पर लगाई गई है.

एक यूजर ने लिखा 8 साल पुरानी फोटो है:

बता दें कि किम जोंग उन का जन्म जन्म 8 जनवरी 1983 को उत्तरी कोरिया में हुआ है. वे किम जोंग इल के पुत्र हैं. पिता के मौत के बाद 2011 से उत्तरी कोरिया के तानाशाह के गद्दी पर आसीन हैं