
School children cross a submerged bridge on a JCB machine: देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के चलते जलभराव और बाढ़ जैसे हालात अब भी बने हुए हैं. देश के कई हिस्सों से हैरान करने वाली घटनाएं भी सामने आई हैं. भारी बारिश के चलते जनजीवन तो प्रभावित हुआ ही है, इसके साथ ही कई जगहों पर पुल भी पानी में डूबे हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में लोगों को एक छोर से दूसरे छोर तक जाने में खासा दिक्कतें झेलनी पड़ रही है. इसी कड़ी में कर्नाटक (Karnataka) के बागलकोट जिले (Bagalkote District) के गुलेदागुड्डा शहर (Guledagudda town) से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ स्कूली बच्चे जेसीबी मशीन (JCB Machine) पर सवार होकर पानी में डूबे पुल (Submerged Bridge) को पार करते हुए नजर आ रहे हैं.
जेसीबी पर सवार होकर पुल को पार करते इन बच्चों के वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने शेयर किया है. इसके साथ ही बताया है कि बच्चे जिस जेसीबी मशीन पर सवार हैं वो वहीं के स्थानीय निवासी की है और ओवरफ्लो होने के कारण यह पूल पानी में डूब गया है. यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Viral Video: बेंगलुरु में भारी बारिश में पानी भरने के बाद बुलडोजर से ऑफिस जाते दिखे लोग, इंटरनेट पर वीडियो वायरल
देखें वीडियो-
#WATCH | Karnataka: School children cross a submerged bridge on a JCB machine in Guledagudda town of Bagalkote district. The bridge was submerged due to an overflowing canal. The JCB machine belonged to a local resident. pic.twitter.com/sSs2D2a77f
— ANI (@ANI) September 7, 2022
वीडियो में देखा जा सकता है कि कई स्कूली बच्चे जेसीबी मशीन पर सवार नजर आ रहे हैं, जबकि वहां मौजूद पुल पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ दिखाई दे रहा है. ये बच्चे जेसीबी पर सवार होकर पानी में डूबे पुल को पार करके दूसरी तरफ आ रहे हैं, जबकि कई लोग पुल के दोनों तरफ खड़े होकर बच्चों को पुल पार करते देख रहे हैं.