कर्नाटक: हमारे अपने देश में अक्सर अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिलती हैं. हाल ही में दक्षिणी भारतीय राज्य कर्नाटक से ऐसा ही हैरान करने वाली किसान की कहानी सामने आई है, जो हर दिन बिजली विभाग के कार्यालय में मसाला पीसने और फोन चार्ज करने के लिए आता है. इस घटना के बारे में जानकर आपको अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है. बिजली विभाग का कार्यालय शख्स के घर के पास ही है और वह इस काम के लिए रोज वहां जाता है. निडर महिला नंगे हाथों से जंगली जानवर को बार से उठाया, डरावना वीडियो वायरल
युवक का नाम एम हनुमंथप्पा (M Hanumanthappa) है, जो शिवमोग्गा जिले के मंगोटे (Mangote) गांव का रहने वाला है. वे रोज बिजली विभाग के ऑफिस पहुंच कर मिक्सी में मसाला पीसते हैं. यह सुनकर आप हैरान और अजीब हो सकते हैं लेकिन हनुमंथप्पा के लिए यह सामान्य है. पिछले 10 महीने से वे यही कर रहे हैं.
खास बात यह है कि ऑफिस में किसी को भी उनके इस काम से कोई परेशानी नहीं होती है. भले ही हनुमंथप्पा के घर में बिजली कनेक्शन तो है, लेकिन उन्हें महज 3-4 घंटे ही बिजली मिल पाती है. उन्होंने अपने क्षेत्र में बिजली की समस्या की जानकारी बिजली विभाग से लेकर स्थानीय विधायक तक को दी, लेकिन कोई मदद नहीं मिली.
एक दिन उन्होंने मेसकॉम के एक वरिष्ठ अधिकारी से फोन पर पूछा, "मैं फोन चार्ज करने और मसाला पीसने जैसी बुनियादी चीजों के लिए कहां जाऊं?" क्रोधित अधिकारी ने उसे कार्यालय जाकर मसाले को पीसने के लिए कहा. हनुमंथप्पा ने मामले को गंभीरता से ले लिया.
MESCOM कार्यालय में मौजूद 10 कनिष्ठ कर्मचारियों में से कोई भी उन्हें सरकारी कार्यालयों का व्यक्तिगत उपयोग करने से नहीं रोकता है. जब से उनका यह मामला वायरल हुआ है तब से हर कोई इस घटना को लेकर हैरान है.
कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता के अनुसार हनुमंथप्पा के घर मल्लापुरा वितरण केंद्र से एक माह के भीतर लाइन बिछा दी जाएगी और उन्हें बिजली की समुचित आपूर्ति मिल जाएगी. फिलहाल हनुमंथप्पा ने मसाला लेने के लिए ऑफिस जाना बंद कर दिया है, लेकिन उनके घर में अभी तक बिजली नहीं आई है.