इस्लामाबाद. वैसे दुनिया का कोई ऐसा कोना नहीं होगा जहां पर आपको भिखारी नहीं मिले. अक्सर मैले-कुचैले कपड़े पहने हांथ में फैलाएं ऐसे भिखारी आपको जरुर मिल जाएंगे. वैसे अगर आप से पूछें तो आपने अब तक भिखारियों को कहां-कहां भीख मांगते हुए देखा होगा. जैसे सड़क, रेलवे स्टेशन, गली मुहल्ला इन जगहों पर तो आपने देखा होगा. लेकिन कभी आपने किसी भिखारी को प्लेन के अंदर भीख मांगते देखा है क्या? नहीं तो जरा इस वीडियो को एक बार जरुर देखें.
खबरों के मुताबिक यह वीडियो कराची से बैंकॉक जा रही एक प्लेन का है. जिसमें एक अचानक एक भिखारी दाखिल हो गया और उसने सवार यात्रियों से भीख मांगना शुरू कर दिया. इस दौरान उसे एक महिला कर्मचारी समझाने की कोशिश करती है लेकिन उसने एक न सुनी. वहीं प्लेन के अंदर भिखारी को देख के सवार यात्री भौचक्के रह गए. वहीं पाकिस्तान ने स्पष्ट किया यह भिखारी उनके देश का नहीं है.
भिखारी के भीख मांगने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ. तो पाकिस्तान के उड्डयन मंत्रालय ने खबरों का खंडन करते हुए इनकार किया है. लेकिन हवाई अड्डे से अंदर जाना और प्लेन में चढ़कर भीख मांगने से वहां की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आ रही है. खबरों के मुताबिक यह घटना मंगलवार 19 जून की है.