Kanpur Shocker! उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां कथित तौर पर नशे में धुत एक सपेरे (Drunk Snake Charmer) ने सड़क पर हंगामा मचा दिया. हाथ में सांप (Snake) पकड़े हुए वह राहगीरों के पास गया और पास की दुकानों में घुसने की कोशिश की. दुकानों में बैठे लोग चाय पी रहे थे, लेकिन उसके हाथ में सांप देखकर वे घबरा गए और उठकर भागने लगे. इतना ही नहीं नशे में धुत इस शख्स ने महिला पुलिसकर्मी पर भी सांप फेंक दिया, जिसके बाद अपनी जान बचाने के लिए महिला को भागना पड़ा. घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है और लोग इसे देखकर हैरान हो रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में नशे में धुत सपेरे को एक चाय की दुकान के अंदर एक आदमी के गले में सांप डालते हुए दिखाया गया है, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई. हालांकि इसके बाद जब दुकानदारों और स्थानीय निवासियों ने विरोध किया तो सपेरा वहां से भाग गया. यह भी पढ़ें: VIDEO: नशे की हालत में गाजर मूली की तरह चबा लिया सांप, मां ने खींचा बाहर, युवक को हॉस्पिटल में किया गया एडमिट, बांदा की घटना से लोग हैरान
नशे में धुत सपेरे ने बीच चौराहे पर किया हंगामा
इस हरकत के कुछ ही देर बाद सपेरे ने पास के एक चौराहे पर खड़ी एक महिला कांस्टेबल की ओर सांप फेंक दिया, जिससे कांस्टेबल घबराकर चीखी और जान बचाने के लिए वहां से भाग गई. इसके तुरंत बाद सांप पास खड़े एक अन्य पुलिस अधिकारी की ओर बढ़ा. वह भी जल्दी से अपनी मोटरसाइकिल से उतरकर भाग गया.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सपेरे की हरकतें देखकर दुकानदार अपनी दुकानों से बाहर आ गए. उन्हें गुस्से में देखकर सपेरा खुद को घिरा हुआ महसूस करने लगा और चुपचाप उसने सांप को उठा लिया. सांप को टोकरी में रखकर शख्स वहां से चुपचाप निकल जाता है.













QuickLY