#JusticeForChutki is Trending on Twitter: चुटकी की जगह राजकुमारी इंदुमती के साथ छोटा भीम की शादी से नाराज हैं ट्विटर यूजर्स! जानें वजह
छोटा भीम और चुटकी (Photo Credits: @SanaMyLadyluck/ @_Happy_soul__/ Twitter)

#JusticeForChutki is Trending on Twitter: इस समय देश और दुनिया जिस परिस्थिति से जूझ रहा है उससे हर कोई परेशान है. एक तरफ जहां दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है वहीं देश में तूफान अम्फान, निसर्ग जैसी प्राकृतिक आपदा ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में जहां मानवजाति इन समस्याओं के चलते परेशान है वहीं ट्विटर पर एक अलग ही बवाल मचा हुआ है जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि हम एक इंसान के रूप में किस दिशा की ओर चल पड़े हैं. ट्विटर पर देखा गया कि #JusticeForChutki काफी ट्रेंड कर रहा है.

ट्विटर पर इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है कि कार्टून 'छोटा भीम' (Chhota Bheem) में भीम की शादी ढोलकपुर की राजकुमार इंदुमती (Indumati) से हुई और ना कि चुटकी से. जबकि चुटकी (Chutki) भीम के लिए ही बनी हुई है और इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है. इस बात को लेकर लोग मीम बना रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं.

लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि आखिर मेकर्स ने ऐसा क्यों किया? भीम की शादी इंदुमती के साथ करवाना गलत फैसला था. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:

चुटकी का रिएक्शन

चुटकी के लिए लोगों ने दर्शाया अपना प्यार

ट्विटर ट्रेंड देखकर लोगों का रिएक्शन

चुटकी के लिए न्याय

आपको बताना चाहते हैं कि 'छोटा भीम' बच्चों के लिए बनाई गई कार्टून सीरीज है जिसमें वो कभी बड़े होते हुए नजर नहीं आएंगे. देश में बाल विवाह पर रोक लगाईं गई है तो वो इंदुमती से कभी शादी नहीं करेंगे और ना ही चुटकी से. शो में छोटा भीम की शादी दिखाना मुश्किल है. ऐसे में फैंस भीम के साथ स्वादिष्ट लड्डू खाकर इसका आनंद मजे से ले सकते हैं.