#JusticeForChutki is Trending on Twitter: इस समय देश और दुनिया जिस परिस्थिति से जूझ रहा है उससे हर कोई परेशान है. एक तरफ जहां दुनियाभर में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है वहीं देश में तूफान अम्फान, निसर्ग जैसी प्राकृतिक आपदा ने लोगों को परेशान कर रखा है. ऐसे में जहां मानवजाति इन समस्याओं के चलते परेशान है वहीं ट्विटर पर एक अलग ही बवाल मचा हुआ है जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे कि हम एक इंसान के रूप में किस दिशा की ओर चल पड़े हैं. ट्विटर पर देखा गया कि #JusticeForChutki काफी ट्रेंड कर रहा है.
ट्विटर पर इस बात को लेकर चर्चा की जा रही है कि कार्टून 'छोटा भीम' (Chhota Bheem) में भीम की शादी ढोलकपुर की राजकुमार इंदुमती (Indumati) से हुई और ना कि चुटकी से. जबकि चुटकी (Chutki) भीम के लिए ही बनी हुई है और इन दोनों की जोड़ी काफी अच्छी लगती है. इस बात को लेकर लोग मीम बना रहे हैं और चर्चा कर रहे हैं.
लोग सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं कि आखिर मेकर्स ने ऐसा क्यों किया? भीम की शादी इंदुमती के साथ करवाना गलत फैसला था. इन ट्वीट्स पर डालें एक नजर:
Why makers why have u done this?
Bheem nd chutki made for each other.. Bheem can't marry indumati
The way chutki care nd love bheem.. She deserves same in return#Bhutki is couple goals ♥ #JusticeForChutki pic.twitter.com/XtK0To3q4N
— KK❤ (@_Happy_soul__) June 3, 2020
चुटकी का रिएक्शन
Chutki after seeing herself trending 😂😭
She is wandering around and giving laddus to everyone except Bheem 😈 #JusticeForChutki pic.twitter.com/Zc65h5iDLW
— ▪️ᴘᴀʀᴅᴇᴇᴘ ▪️ (@SanaMyLadyluck) June 3, 2020
चुटकी के लिए लोगों ने दर्शाया अपना प्यार
Dont worry Chutki ,
We "All India SHIN CHAN Fans" are here you !
We will support you at any cost.#JusticeForChutki pic.twitter.com/XUfQIPmDIm
— Vicky Sauron (@Vikicasm) June 3, 2020
ट्विटर ट्रेंड देखकर लोगों का रिएक्शन
Me when I see #JusticeForChutki trending ! pic.twitter.com/DlYXrAjgBp
— Nita Kewl (@Nitzmatazz) June 3, 2020
चुटकी के लिए न्याय
I never expected Bheem to ghost Chutki.. Chutki really cared for Bheem every single day.. Disappointed 😭😭
Chutki We stand by You. pic.twitter.com/YIhMLDM8Ip
— ப. தர்மராஜ் பழனி 🇮🇳 (@pdharmaofficial) June 3, 2020
आपको बताना चाहते हैं कि 'छोटा भीम' बच्चों के लिए बनाई गई कार्टून सीरीज है जिसमें वो कभी बड़े होते हुए नजर नहीं आएंगे. देश में बाल विवाह पर रोक लगाईं गई है तो वो इंदुमती से कभी शादी नहीं करेंगे और ना ही चुटकी से. शो में छोटा भीम की शादी दिखाना मुश्किल है. ऐसे में फैंस भीम के साथ स्वादिष्ट लड्डू खाकर इसका आनंद मजे से ले सकते हैं.