जोधपुर: राजस्थान (Rajasthan) के जोधपुर (Jodhpur) स्थित मथुरादास माथुर अस्पताल (Mathuradas Mathur Hospital) में शुक्रवार को हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक युवक पेट में दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था. डॉक्टरों ने एक्स-रे किया तो युवक के पेट में कुछ धातु दिखाई दी. जिसके बाद डॉक्टरों ने युवक का ऑपरेशन किया. ऑपरेशन के दौरान युवक के पेट में 63 सिक्के निकले. यह देख डॉक्टर भी हैरान रह गए. बता दें कि मथुरादास माथुर अस्पताल में इस युवक का ऑपरेशन कई घंटों तक चला. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु: लड़की के पेट से डॉक्टर्स ने निकाला आधा किलो इंसानी बाल और शैम्पू के खाली पैकेट
एमडीएम अस्पताल के अधीक्षक डॉ. विकास राजपुरोहित ने बताया कि गैस्ट्रोएंटरोलॉजी (Gastroenterology) विभाग की ओर से एंडोस्कोपी (Endoscopy) से यह ऑपरेशन किया गया. दोबारा जांच की गई, जिसमें किसी प्रकार का कोई सिक्का नहीं मिला. युवक ने यह नहीं बताया कि वह सिक्के कब से निगल रहा था. डॉक्टर ने बताया कि जब पेट से सिक्के निकाले गए तो मेज पर सिक्कों का ढेर लगा हुआ था. जो ज्यादातर एक रुपये के सिक्के थे.
युवक की तबीयत में सुधार होने पर उसे छुट्टी दे दी गई है. डॉक्टर्स बता नहीं पा रहे हैं कि 'युवक कबसे सिक्का निगल रहा है'. डॉक्टर भार्गव ने परिवार को युवक को एक मनोरोग चिकित्सक के पास ले जाने को कहा. उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों को गंभीर डिप्रेशन की स्थिति में कुछ अजीब चीजें खाने की आदत होती है और उन्हें काउंसिलिंग की आवश्यकता होती है.