'Janata Curfew' Whatsapp Messages And Stickers: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन के लिए ये संदेश, यूजर्स मांग रहे कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए देश का साथ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर गुरुवार को देश को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने देशवासियों को इस खतरनाक वायरस से बचने के लिए कई सलाहें दी. पीएम मोदी ने देशावासियों से सतर्क रहने की अपील की है. अपने संबोधन में पीएम ने कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए हर भारतीय को संकल्‍प लेना होगा. पीएम मोदी ने देशवासियों से 22 मार्च को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 'जनता कर्फ्यू' (Janata Curfew) में सहयोग देने का आग्रह किया है. पीएम मोदी के इस आग्रह का देशवासी पूर्ण सहयोग दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर 'जनता कर्फ्यू' के समर्थन में कई पोस्ट किए गए हैं. सोशल मीडिया पर 'जनता कर्फ्यू' चर्चा का विषय बना हुआ है. यूजर्स सोशल मीडिया पर एक दूसरे को 'जनता कर्फ्यू' को पूरी तरह फॉलो करने की अपील कर रहे हैं.

यूजर्स जनता कर्फ्यू और कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लोगों को मैसेज फारवर्ड कर रहे हैं. जिसमें अपील की जा रही है कि हम सबको कोरोना की लड़ाई से खुद निपटना है. इसके लिए रविवार के दिन सुबह सात बजे से रात नौ बजे तक घर से बाहर न निकलें ताकि कोरोना के संक्रमण को मात दी जा सके. Janta Curfew on Sunday: पीएम मोदी ने कोरोना वायरस से बचने का दिया मंत्र, बोले ‘जनता खुद पर लगाए कर्फ्यू’

जनता कर्फ्यू के समर्थन में यूजर्स-

रविवार को है जनता कर्फ्यू-

जनता कर्फ्यू पर समर्थन मांग रहे यूजर्स-

प्रधानमंत्री ने गुरुवार को अपने संबोधन में कहा मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए. आपका आने वाला कुछ समय चाहिए. अभी तक विज्ञान कोरोना महामारी से बचने के लिए कोई उपाय नहीं ढूंढ़ पाया है, न ही कोई वैक्सीन बन पाई है. दुनिया के जिन देशों में कोरोना का प्रभाव जहां कोरोना का संकट सामान्य बात नहीं है, जब बड़े-बड़े और विकसित देश इससे प्रभावित है, तो ऐसे में यह सोचना कि भारत पर इसका असर नहीं पड़ेगा गलत है. इसके लिए हम सभी को साथ आना होगा जिससे हम इससे बच सकते हैं.

जनता कर्फ्यू पर स्टीकर के माध्यम से की जा रही है अपील (File Photo)

जनता कर्फ्यू में भाग लेने के लिए लोगों से आग्रह करने वाला व्हाट्सएप स्टिकर Google Play Store से भी डाउनलोड किया जा सकता है. स्टिकर का उपयोग मैसेजिंग ऐप के माध्यम से अपने दोस्तों को भेजने के लिए किया जा सकता है. स्टिकर डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर पर जाएं.

गौरतलब है कि कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. भारत में अब तक कुल 195 मामले सामने आए हैं. अब तक, देश में चार मौतें भी दर्ज की गईं. महाराष्ट्र, पंजाब, दिल्ली और कर्नाटक में कोरोना वायरस से मौत की पुष्टि हुई है. इस बीच, वैश्विक स्तर पर, COVID-19 ने अब तक 9,000 से अधिक मौते हुई हैं. मोदी सरकार कोरोना वायरस से निपटने के प्रयासों में जुटी है.