जनता कर्फ्यू के दौरान बेवकूफी की हदें पार, ताली-थाली बजाने सड़कों पर निकला लोगों का हुजूम, सोशल मीडिया पर भड़के लोग
ताली-थाली बजाते लोग (Photo Credits: Twitter)

Coronavirus:  22 मार्च को भारत में जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) था, जहां लोगों को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक अपनी मर्ज़ी से अपने घरों में रहना था. वहीं शाम को 5 बजे कई लोगों ने अपने-अपने घरों की खिड़की, बालकनी में आकर ताली या थाली बजाकर कोरोना वायरस के कहर के बीच जनता की सेवा में जुटे लोगों की निष्ठा को सलाम किया. हालांकि इस बीच कुछ लोग झुंड बनाकर सड़कों पर निकले और ताली - थाली बजाते हुए रास्ते पर चलने लगे. लगता है लोगों को जनता कर्फ्यू का मतलब समझ नहीं आया और बार-बार मना करने के बावजूद कई लोग एक साथ इकट्ठा हो गए. जनता की इस बचकानी हरकत का वीडियो ट्विटर पर ट्रैंड हो रहा है. इन लोगों को covidiots कहा जा रहा है. सोशल प्रोटोकॉल को तोड़ने वालों को यह नाम दिया गया है

पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देश के नाम संबोधन में 22 मार्च को जनता कर्फ्यू लगाने की बात कही थी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा था कि कोरोना वायरस के बीच स्वास्थ्य, पुलिस, मीडिया से जुड़े लोग लगातार काम कर रहे हैं और उनके प्रति सम्मान दिखाने और उनके जज्बे को सलाम करने के लिए 22 मार्च की शाम 5 बजे सभी लोग अपने-अपने घरों की खिड़की या बालकनी में आकर ताली, थाली या घंटी बजाएं, लेकिन उनका यह मतलब बिल्कुल भी नहीं था कि लोग जुलूस निकाल कर यह काम करें. देश के कई जगहों पर लोग अपने-अपने घरों की खिड़की और बालकनी में देखे गए, लेकिन कई लोग यह भूल गए कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों को बार-बार घरों में रहने की सलाह दी जा रही है. देश के कुछ जगहों में इस दिन जुलूस निकाला गया, जहां बढ़े, बच्चे, जवान, महिलाएं सभी नज़र आए. ऐसी तस्वीरें और वीडियो कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Coronavirus: पीएम मोदी ने की लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील; उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश

यहां देखें वीडियो...

एक साथ कई लोग...

कोरोना के साथ गरबा !

देखें एक और वीडियो...

आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 400 से ऊपर पहुंच गई है और अभी तक इससे देश में आठ मौतें हो गई हैं. 23 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लोगों को लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की.