नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशवासियों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है. साथ ही प्रधानमंत्री ने संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारों से भी इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन (Lockdown) को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है जबकि विभिन्न हिस्सों में नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है.
पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.” कोरोना से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 2900 और निफ्टी 840 से अधिक अंक टूटा- ट्रेडिंग रुकी
लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।
— Narendra Modi (@narendramodi) March 23, 2020
केंद्र का राज्य सरकारों को लॉकडाउन सख्ती से लागू कराने का निर्देश-
Government of India asks states to strictly enforce lockdown, legal action will be taken against violators. #Covid19 pic.twitter.com/pKdr1CHO5A
— ANI (@ANI) March 23, 2020
दरअसल कई बाजारों में जरुरी सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है. जिसके चलते सरकार ने सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.
Bihar: People come out to buy essential goods in Patna, after lockdown imposed in the state till 31st March. Local says, "As of now, we are not facing any problem due to lockdown. It is a good step to control the spread of #COVID19. We support the govt." pic.twitter.com/PnxkhmYr98
— ANI (@ANI) March 23, 2020
उत्तर प्रदेश के कानपुर की तस्वीर-
Kanpur: A large crowd seen at vegetable markets despite lockdown in the city till 25th March; A buyer says,"Vegetables are a part of essential food items, but the prices of vegetables have increased significantly probably because supply has got affected due to lockdown." #COVID19 pic.twitter.com/n66b1ijPm7
— ANI UP (@ANINewsUP) March 23, 2020
इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 14 घंटे के ‘जनता कर्फ्यू’ को कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत बताया था और कहा कि देशवासियों ने साबित कर दिया है कि एकजुट होकर वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये देशवासियों का शुक्रिया अदा किया.
उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अलावा जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें.’’