Coronavirus: पीएम मोदी ने की लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील; उल्लंघन करने वालों पर कानूनी कार्रवाई का आदेश
लॉकडाउन (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने देशवासियों से लॉकडाउन को गंभीरता से लेने की अपील की है. साथ ही प्रधानमंत्री ने संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकारों से भी इस संबंध में उचित कदम उठाने के लिए कहा है. केंद्र सरकार ने राज्यों से लॉकडाउन (Lockdown) को सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए है और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा है. देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर आठ हो गई है जबकि विभिन्न हिस्सों में नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 415 पहुंच गई है.

पीएम मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा “लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें. राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वो नियमों और कानूनों का पालन करवाएं.” कोरोना से शेयर बाजार में कोहराम, सेंसेक्स 2900 और निफ्टी 840 से अधिक अंक टूटा- ट्रेडिंग रुकी

केंद्र का राज्य सरकारों को लॉकडाउन सख्ती से लागू कराने का निर्देश-

दरअसल कई बाजारों में जरुरी सामान लेने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ गया है. जिसके चलते सरकार ने सख्ती से निपटने का निर्देश दिया है.

उत्तर प्रदेश के कानपुर की तस्वीर-

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को 14 घंटे के ‘जनता कर्फ्यू’ को कोरोना वायरस के खिलाफ लंबी लड़ाई की शुरुआत बताया था और कहा कि देशवासियों ने साबित कर दिया है कि एकजुट होकर वे किसी भी चुनौती का सामना कर सकते हैं. पीएम मोदी ने जनता कर्फ्यू को सफल बनाने के लिये देशवासियों का शुक्रिया अदा किया.

उन्होंने लोगों से अपील की, ‘‘केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा जारी किए जा रहे निर्देशों का जरूर पालन करें. जिन जिलों और राज्यों में लॉकडाउन की घोषणा हुई है, वहां घरों से बिल्कुल बाहर न निकलें. इसके अलावा जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक घरों से बाहर न निकलें.’’