FACT CHECK: क्या सचमुच ₹500 के नोट बंद होने जा रहा है? फिर वायरल हुआ फर्जी मैसेज, PIB ने जारी किया अलर्ट
Photo- @PIBFactCheck/X

Is ₹500 Note Going to be Discontinued: सोशल मीडिया, खासकर व्हाट्सएप पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि RBI 30 सितंबर 2025 तक ₹500 के नोटों को बंद करने जा रहा है और एटीएम से ₹500 का नोट निकालना भी रोक दिया जाएगा. इस खबर को पढ़कर लोग घबरा गए हैं और एक बार फिर 2016 की नोटबंदी की यादें ताजा हो गई हैं. लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ये खबर पूरी तरह से फर्जी है. सरकार की तरफ से फेक न्यूज पर नजर रखने वाली टीम PIB Fact Check ने इस वायरल दावे की सच्चाई बताई है.

PIB ने साफ कहा है कि RBI ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है और ₹500 का नोट पूरी तरह से वैध है. आप इसे बेझिझक लेन-देन में इस्तेमाल कर सकते हैं.

ये भी पढें: RBI की कार्रवाई से खलबली, इस बैंक का लाइसेंस रद्द, क्या डूब जाएगा खाताधारकों का पैसा? जानें नियम

क्या सचमुच ₹500 के नोट बंद होने जा रहा है?

कहां से फैली अफवाह?

यह मैसेज व्हाट्सएप ग्रुप्स में शेयर किया जा रहा है, जिसमें लिखा है कि ₹500 का नोट अब 'लीगल टेंडर' नहीं रहेगा और जल्द ही बैंकों और एटीएम से हटाया जाएगा. इस अफवाह को कुछ लोग इतनी बार शेयर कर चुके हैं कि बहुत से लोगों ने इसे सच मान लिया. लेकिन असलियत इससे बिलकुल अलग है.

RBI का क्या कहना है?

भारतीय रिजर्व बैंक ने इन दावों को सिरे से खारिज किया है. RBI के मुताबिक ₹500 के नोट देश में अभी भी चलन में हैं और कुल करेंसी का बड़ा हिस्सा इन्हीं नोटों का है. RBI ने जनता से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें और किसी भी अनजान या बिना सोर्स के मैसेज पर यकीन न करें.

क्यों फैलती हैं ऐसी झूठी खबरें?

एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप जैसे प्लेटफॉर्म पर 60% अफवाहें फाइनेंशियल यानी पैसों से जुड़ी होती हैं. कई बार लोग बिना जानकारी के, सिर्फ डर या जल्दबाजी में ऐसे मैसेज फॉरवर्ड कर देते हैं. इससे बेवजह डर फैलता है और अफरा-तफरी मच जाती है. याद रखें, सोशल मीडिया पर जो दिखता है, वो हर बार सही नहीं होता.

क्या करें जब ऐसा मैसेज मिले?

अगर आपको कोई ऐसा संदेश मिले जिसमें नोट बंद होने या बैंकिंग से जुड़ी बड़ी बात कही गई हो, तो सबसे पहले PIB Fact Check का ट्विटर हैंडल या RBI की वेबसाइट पर जानकारी चेक करें. अफवाह को फैलाना भी एक अपराध की तरह माना जा सकता है, इसलिए सोच-समझकर ही कोई मैसेज आगे बढ़ाएं.