दुबई: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच मैच में कमेंट्री करते वक्त सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) और उनकी पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) पर एक टिप्पणी की जिस पर हंगामा खड़ा हो गया है. गावस्कर की विवादित टिप्पणी को लेकर फैंस भड़क गए हैं और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से उन्हें कमेंट्री से हटाने की मांग कर रहे हैं. यूजर्स ने सुनील गावस्कर को ट्विटर पर काफी खरी खोटी सुनाई. कुछ फैंस ने तो उन्हें कमेंट्री पैनल से हटाने तक की मांग की है.
दरअसल, 24 सितंबर 2020 को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच के दौरान रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान विराट कोहली बिल्कुल लय में नहीं दिखे. विराट कोहली ने फील्डिंग करते हुए केएल राहुल के दो कैच छोड़ दिए तो वहीं बल्लेबाजी में भी वह सफल नहीं हुए. वह सिर्फ एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. कोहली जब आउट हुए, तभी सुनील गावस्कर ने विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को लेकर एक विवादित टिप्पणी कर दी. उनकी टिप्पणी सुनकर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा के फैंस भड़क गए.
विराट कोहली की परफॉर्मेंस को लेकर उनकी निजी जिंदगी पर की गई टिप्पणी से ट्वीटर यूजर्स नाराज हैं. फैंस गावस्कर की टिप्पणी को शर्मनाक करार दे रहे हैं. फैंस का कहना है कि विराट कोहली की खराब परफॉर्मेंस के लिए उनकी वाइफ को नहीं घसीटना चाहिए. यह भी पढ़ें | KXIP vs RCB 6th IPL Match 2020: किंग्स इलेवन पंजाब ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 97 रन से हराया.
सुनील गावस्कर की टिप्पणी पर बवाल:
Seeing Anushka trending, first I thought, NCB summons her too.
Then understood, in the world's "most uncivilized" country, a wife is trolled if her husband underperforms at work but never ever gets any credit if the hubby darling performs and Delivers.🤷🏿♂️pic.twitter.com/oGYWzvC1VE
— Arpit Maheshwari (@NuwalArpit) September 24, 2020
एक यूजर ने लिखा, "एक खिलाड़ी के पास हमेशा अच्छे दिन और बुरे दिन होते हैं और कल सिर्फ एक बुरा था जो जाहिर तौर पर किसी को भी किसी खिलाड़ी के व्यक्तिगत जीवन पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं देता है."
खिलाड़ी के व्यक्तिगत जीवन पर कमेंट करना गलत:
It's shameful what Sunil Gavaskar commnted on Virat and Anushka's personal life. A player always has good days and bad days and yesterday was just a bad one which obviously doesn't give anyone the right to comment on any player's personal life @imVkohli @AnushkaSharma
— Samriddhi (@Samridd46288784) September 25, 2020
एक यूजर ने लिखा- विराट कोहली की परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को टारगेट करना गलत है. बता दें कि अनुष्का शर्मा को पहले भी इन चीजों के लिए सालों तक निशाना बनाया गया है.
Targeting Anushka for virat's performance just shows the mentality of Indian media and people including you Sunil Gavaskar..
Since you are given that position you should use your comments wisely
Please behave like educated ppl#AnushkaSharma
— Rahul Srivastava (@rahulsrivastawa) September 25, 2020
इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर की पूरी टीम 17 ओवर में 109 बनकर पवेलियन लौट गई. इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब ने आरसीबी को 97 रनों से हराया.