KXIP vs RCB 6th IPL Match 2020: इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (Indian Premier League 2020) के छठवें मैच में आज किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 97 रन से मात देते हुए इस सीजन की अपनी पहली सफलता प्राप्त कर ली है. पंजाब द्वारा दिए गए 207 रन के लक्ष्य के जवाब में बैंगलोर की पूरी टीम 17 ओवर में महज 109 रन पर ऑल आउट हो गई. टीम के लिए निचले क्रम के ऑलराउंडर खिलाडी वॉशिंगटन सुंदर (Washington Sundar) ने 27 गेंद में 2 चौके और 1 छक्का की मदद से 30 की सर्वाधिक पारी खेली. सुंदर के अलावा टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज एबी डी विलियर्स (AB de Villiers) ने 18 गेंद में 4 चौके और एक छक्का की मदद से 28 रन बनाए.
बैंगलोर के लिए इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 2 गेंद में 1, एरॉन फिंच ने 21 गेंद में 3 चौके की मदद से 20, विकेटकीपर बल्लेबाज जोश फिलिपे ने 3 गेंद में 0, कप्तान विराट कोहली ने 5 गेंद में 1, शिवम दुबे ने 12 गेंद में 1 छक्का की मदद से 12, उमेश यादव ने 2 गेंद में 0, नवदीप सैनी ने 7 गेंद में 1 चौका की मदद से 6, डेल स्टेन ने 2 गेंद में नाबाद 1 और युजवेंद्र चहल ने 3 गेंद में 1 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें- KXIP vs RCB 6th IPL Match 2020: केएल राहुल की शानदार सेंचुरी, KXIP ने RCB को दिया 207 रन का लक्ष्य
पंजाब के लिए आज युवा स्पिनर रवि बिश्नोई ने अपने 4 ओवर के कोटे में 32 रन खर्च करते हुए 3 सफलता प्राप्त की. इसके अलावा मुरुगन अश्विन ने भी 3 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 21 रन खर्च कर 3 सफलता हासिल की. इन दोनों गेदबाजों के अलावा शेल्डन कॉटरेल ने 2 और मोहम्मद शमी एवं ग्लैन मैक्सवेल ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की.