
Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में कब क्या देखने को मिल जाए, इसका अंदाजा लगा पाना काफी मुश्किल है. आधुनिकता के इस युग में लोग आए दिन नए-नए एक्सपेरिमेंट करते हुए कुछ न कुछ सीखने का प्रयास करते रहते हैं. इसी बीच एक इंफ्लुएंसर (Influencer) एक दिन के लिए भिखारी (Beggar) बनकर मॉल के बाहर और ट्रैफिक सिग्नल पर भीख (Begging) मांगने के लिए पहुंच गया, ताकि वो यह जान सके कि एक भिखारी दिनभर में भीख मांगकर आखिर कितनी कमाई कर लेता है. दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें खुलासा हुआ है कि भीख मांगकर कई लोग लखपति और करोड़पति तक बन गए हैं, जब भिखारी बनकर इन्फ्लुएंसर ने दिन भर भीख मांगी और शाम को अपनी कमाई देखी तो उसके होश ही उड़ गए.
दरअसल, दिनभर इस शख्स ने मंदिर से लेकर मॉल तक और ट्रैफिक सिग्नल से रेलवे स्टेशन तक पर भीख मांगा, लेकिन दिनभर भीख मांगने के बाद वो शाम तक 100 रुपए का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया. सबसे पहले लड़का एक ट्रैफिक सिग्नल पर गया, जहां उसे कुछ नहीं मिला. इसके बाद वो मंदिर के बाहर जाकर बैठा, जहां उसे पहले 10 रुपए मिले, फिर एक आंटी ने उसे 30 रुपए दिए. इसके बाद शख्स मॉल के बाहर जाता है, जहां से वो 20 रुपए तक भीख मांगकर कमा लेता है, फिर वो रेलवे स्टेशन पर जाता है, जहां उसे 10 रुपए की भीख मिलती है. इस तरह से वो दिनभर में सिर्फ 90 रुपए ही भीख मांगकर कमा पाता है. यह भी पढ़ें: Viral Video: रेलवे स्टेशन पर आईफोन चोरी के आरोप में शख्स की पिटाई, लेकिन निजी तस्वीरों से चौंकाने वाला खुलासा
भिखारी बनकर इंफ्लुएंसर ने मांगी भीख
View this post on Instagram
इस वीडियो को moosazindahai नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- भीख मांगने का तरीका थोड़ा कैजुअल है. भिखारी बने इंफ्लुएंसर के इस वीडियो को देखने के बाद लोग उस पर तरस खा रहे हैं, जबकि कई लोग उसके मजे भी ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- बच गया भाई, पुलिस ने नहीं दबोचा, जबकि दूसरे ने लिखा है- इतना कॉन्फिडेंस कहां से लाते हो भाई. वहीं एक यूजर ने लिखा है- भाई अपना यह एक्सपीरियंस अपनी सीवी में भी डाल देना.