भारत के इस कंपनी में नौ घंटे सोने पर मिलेगा 1 लाख रुपये पगार, जानें कैसे मिलेगी नौकरी
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pexels)

नींद हर किसी के लिए बेहद जरुरी होती है. अगर किसी कारणवस किसी दिन हमारी नींद पूरी नहीं हो पाती तो पूरे दिन शरीर में आलस्य भरा रहता है, और काम में मन नहीं लगता. कभी-कभी तो नींद पूरी नहीं होने के वजह से शरीर में चिड़चिड़ापन आ जाता है और इससे व्यक्ति का स्वभाव बेहद गुस्सैल हो जाता है. जो कि बेहद हानिकारक सिद्ध हो सकता है. मनुष्य के इस स्वभाव को देखते हुए गद्दे बनाने वाली भारतीय कंपनी Wakefit को ऐसे इंटर्न चाहिए जो उनके लिए नौ घंटे सो सकें. कंपनी इस सर्विस के लिए इच्छुक व्यक्ति को पर मंथ एक मोटी रकम भी दे रही है.

Wakefit.co के फाउंडर, चैतन्य रामलिंगीगौड़ा (Chaitanya Ramalingegowda) अपनी कंपनी के लिए स्लीप इंटर्न ढूंढ रहे हैं. रामलिंगीगौड़ा के अनुसार उन्हें ऐसे लोग चाहिए, जो नौ घंटे चैन की नींद ले सकें. कंपनी की इस स्लीप इंटर्नशिप का मकसद आरामदायक और चैन की नींद को बढ़ावा देना है, जो आजकल गायब होती जा रही है. यह भी पढ़ें- रात में चाहतें है अच्छी और आरामदायक नींद, तो रोजाना करें ये 5 काम

Wakefit.co ने इस इंटर्नशिप के लिए जॉब और नेटवर्किंग पोर्टल साइट LinkedIn पर भी पोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिख गया है कि उन्हें ऐसे लोगों की जरूरत है जिन्हें इस दुनिया में नींद सबसे प्यारी है. बता दें कि इस जॉब को पाने के लिए आपको कंपनी को यह भरोसा दिलाना होगा कि आपको नींद से बेहद प्यार है.