भारत और अमेरिका की सेनाएं (Indian-American Army) इन दिनों संयुक्त राज्य अमेरिका (Unites States of America) के सैनिक अड्डे लेविस मेकॉर्ड (Lewis McChord) में संयुक्त युद्धाभ्यास (Joint Yudhabhyas) कर रही है. भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का यह साझा युद्धाभ्यास 5 सितंबर से चल रहा है जो 18 सितंबर को खत्म होगा. इस बीच भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो असम रेजिमेंट के मार्चिंग गीत (Assam Regiment's Marching Song) पर थिरकते नजर आ रहे हैं. ये सैनिक संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय असम रेजिमेंट के मार्चिंग गीत 'बदलुराम का बदल जमीन के नीचे है'... गाते हुए और उस गाने पर थिरकते नजर आ रहे हैं.
बता दें कि यह संयुक्त युद्धाभ्यास की 15 वीं कड़ी है. इसे भारत और अमेरिका के बीच सबसे बड़ा सैनिक अभ्यास माना जाता है, जिसका आयोजन एक साल अमेरिका में तो दूसरे साल भारत में किया जाता है. आप भी देखिए भारतीय-अमेरिकी सैनिकों का यह वीडियो- यह भी पढ़ें: लद्दाख: भारत-चीन के सैनिक फिर आमने-सामने, पेट्रोलिंग को लेकर पैंगॉन्ग झील के पास हुई हाथापाई
देखें वीडियो-
#WATCH Indian and American soldiers sing and dance on the Assam Regiment's marching song ‘Badluram ka badan zameen ke neeche hai’ during Exercise 'Yudhabhyas' being carried out at Joint Base Lewis, McChord in the United States of America pic.twitter.com/6vTuVFHZMd
— ANI (@ANI) September 15, 2019
गौरतलब है कि साझा सैनिक अभ्यास के दौरान भारत-अमेरिका की नौसेना साझा नौसैनिक अभ्यास करती है. इस दौरान दोनों देशों के सैनिक एक-दूसरे से रणनीति के गुर सीखते हैं और एक-दूसरे के हथियारों से परिचित होते हैं. इस संयुक्त युद्धाभ्यास के दौरान भारतीय-अमेरिकी सैनिक एक-दूसरे के हथियारों से अभ्यास करते हैं.