भारत सेना ( Indian Army) और चीनी सैनिकों (Chinese Army) के बीच एक बार फिर झड़प की खबर सामने आई है. न्यूज एजेंसी एनआईए कि खबर के अनुसार पैंगॉन्ग झील (Pangong lake) के उत्तरी किनारे पर दोनों सेनाओं के जवानों के बीच पेट्रोलिंग के दौरान धक्कामुक्की उस वक्त हुई जब दोनों आमने-सामने आ गई. हातल बिगड़ने के बाद 'फेसऑफ' का माहौल बन गया. फिलहाल उच्च अधिकारीयों की बैठक के बाद अब मामला शांत हो गया है, लेकिन दोनों तरफ से सैनिकों की संख्या में इजाफा कर दिया गया है. झील के किनारे चीनी सेना भारतीय जवानों की मौजूदगी का विरोध कर रहे थे.
पैंगॉन्ग झील का दो तिहाई हिस्सा चीन के नियंत्रण में है क्योंकि इसका फैलाव लद्दाख से लेकर तिब्बत तक फैला हुआ है. बता दें कि ऐसा पहली नहीं हुआ है जब चीनी और भारतीय सेना के बीच हाथापाई हुई हो. इससे पहले पैंगोंग झील के पास 3 जगहों पर चीनी सेना ने घुसपैठ की जिसमें वे लगभग 6 किलोमीटर तक अंदर घुस आए थे. खबरों के मुताबिक पिछले साल अगस्त माह के दौरान चीन की सेना पीपल्स लिबरेशन आर्मी ने सेंट्रल सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा तीन बार पार करने की खबर आई थी.
यह भी पढ़ें:- इमरान खान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने खोल दी PAK की पोल, जैश और लश्कर जैसे संगठनों की है मौजूदगी.
Indian Army: There was a face off between soldiers of Indian Army and Chinese Army near the northern bank of the Pangong lake. The face off was over after the delegation level talks between two sides there. De-escalated & disengaged fully after delegation level talks yesterday. pic.twitter.com/dZY9Mp04l2
— ANI (@ANI) September 12, 2019
गौरतलब हो कि साल 2017 में डोकलाम में पैदा हुए गतिरोध 72 दिनों तक चलने के बाद 28 अगस्त 2017 को सैनिकों को वापस बुलाने के पश्चात भारतीय और चीनी सैनिकों को अपने-अपने संबंधित मोर्चे से दूरी पर फिर से तैनात किया गया था. वैसे तो दोनों देशो के बीच अब अच्छी दोस्ती है. दोनों देशों की सरकारें लगातार बॉर्डर पर शांति की बातें कहती रही हैं लेकिन ड्रैगन अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है.