इमरान खान के गृह मंत्री एजाज अहमद शाह ने खोली पोल, कबूला जैश और लश्कर जैसे संगठनों की PAK में मौजूदगी
पाकिस्तान का चेहरा हुआ बेनकाब ( फोटो क्रेडिट- Twitter )

पाकिस्तान अपनी शराफत का भले ही ढोल पूरी दुनिया में पिटे, लेकिन उसका बेनकाब होने लगा है. भारत पहले ही कहता आया है कि पाक एक ऐसा मुल्क है जहां आतंकियों को पाला जा रहा है. ये वही आतंकवादी समूह हैं जो भारत की अमन-चैन में खलल डालने का काम करते हैं. आतंकवाद को लेकर इमरान खान के एक मंत्री ने खुद ही वहां के पोल खोल दी. गृह मंत्री एजाज अहमद शाह (Ajaz ahmad shah ) ने एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से चर्चा के दौरान कहा कि, हां पाकिस्तान में आतंकीयों की मौजूदगी है. लेकिन इस दौरान अपनी सरकार की तारीफ करने से नहीं चुके. उन्होंने कहा कि इमरान की सरकार माहौल बेहतर करने में पूरी कोशिश कर रही है.

बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के बाद संसद के संयुक्त सत्र में बयान दिया था कि भारत में अब अगर पुलवामा जैसा हमला होता है तो इसके लिए इस्लामाबाद जिम्मेदार नहीं होगा. इमरान खान के बयान में प्रत्यक्ष तौर पर जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम), और लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) तथा पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के हैंडलर्स को प्रशिक्षण शिविर और लॉन्च पैड दोबारा सक्रिय करने के लिए खुली छूट दी गई है. खुफिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि जेईएम, एलईटी और तालिबान के लगभग 150 सदस्य कथित तौर पर कोटली के निकट फागूश और कुंड शिविरों तथा मुजफ्फराबाद क्षेत्र में शवाई नल्लाह और अब्दुल्लाह बिन मसूद शिविरों में इकट्ठे हुए हैं.

यह भी पढ़ें:- आतंकिस्तान को कश्मीर मसला सुलझाने के लिए चाहिए विदेशी बैसाखी, बोला ‘भारत से अकेले वार्ता संभव नहीं’

गौरतलब हो कि, जम्मू-कश्मीर में दहशत फैलाने के आतंकियों का कैंप आज भी सक्रिय है. आतंकी लगातार कोशिश कर रहे हैं कि कैसे बड़ी वारदात को अंजाम दें. लेकिन भारतीय सैनिकों की सतर्कता के कारण उनके सारे मंसूबो पर पानी फिर रहा है. लेकिन उसके बाद न तो पाक सुधरने को तैयार है और नहीं उसकी पनाह में पलने वाले आतंकवादी संगठन. जम्मू कश्मीर में 450 आतंकवादी ( Terrorist ) सक्रिय हैं. पाकिस्तान के समर्थन से नियंत्रण रेखा (LOC) पर आतंकी ढांचा अब भी मौजूद है और पड़ोसी देश तथा पाक अधिकृत कश्मीर (POK) में 16 आतंकवादी शिविर चल रहे हैं.