Indian Air Force Day 2021: आज (8 अक्टूबर) देश में भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day) मनाया जा रहा है. हर साल की तरह इस साल भी भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के 89वें वर्षगांठ के उत्सव को गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस पर धूमधाम से मनाया जा रहा है. बता दें कि भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर 1932 को भारतीय वायुसेना अधिनियम के तहत हुआ था. इस दिन भारत में वायु सेना को आधिकारिक तौर पर यूनाइटेड किंगडम (United Kingdom) के रॉयल एयर फोर्स (Royal Air Force) के सहायक बल के रूप में खड़ा किया गया था, लेकिन अब भारतीय वायुसेना विश्व की सबसे शक्तिशाली वायुसेना में से एक मानी जाती है. इस बेहद खास अवसर पर ओडिशा (Odisha) के एक शख्स ने अनोखा एयरक्राफ्ट (Unique Aircraft) तैयार किया है.
दरअसल, ओडिशा के रहने वाले सास्वत रंजन साहू (Saswat Ranjan Sahoo) ने करीब 1360 माचिस की तीलियों (Matchsticks) का उपयोग करके एक अनोखा एयरक्राफ्ट तैयार किया है. सास्वत की मानें तो उन्होंने 1360 माचिस की तीलियों का इस्तेमाल करके 'वेस्टलैंड वापिती' (Westland Wapiti) विमान की प्रतिकृति बनाई है. वेस्टलैंड वापिती के 33 इंच लंबे और 40 इंच चौड़े मॉडल को बनाने में उन्हें 5 दिन का समय लगा. यह भी पढ़ें: Indian Air Force Day 2021 Greetings: भारतीय वायुसेना दिवस पर ये HD Images भेजकर कहें हैप्पी इंडियन एयरफोर्स डे!
देखें तस्वीरें-
On the occasion of Air Force Day, Odisha-based Saswat Ranjan Sahoo has made a replica 'Westland Wapiti' aircraft using 1360 matchsticks. "It took me 5 days to make this 33-inch long and 40-inch wide model of Westland Wapiti," he said (07.10) pic.twitter.com/paQRIBsLKJ
— ANI (@ANI) October 8, 2021
गौरतलब है कि वेस्टलैंड वापिती विमान की प्रतिकृति की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और सास्वत रंजन साहू की इस कलाकारी की खूब सराहना की जा रही है. आपको बता दें कि आजादी से पहले वायुसेना को रॉयल इंडियन एयरफोर्स कहा जाता था. आज भारतीय वायुसेना संयुक्त राज्य अमेरिका, रूस और चीन के बाद विश्व की चौथी सबसे बड़ी वायुसेना कहलाती है, जो देश की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाती है.