चीन के जू में मेकअप कर कुत्तों को बना दिया पांडा, लोगों को पता चल गई असलियत और फिर... (Watch Viral Video)
चीन के जू में नकली पांडा (Photo Credits: X)

Fake Panda Viral Video: पांडा (Panda) चीन (China) के प्राणी माने जाते हैं, जो बेहद क्यूट होते हैं और उनकी प्यारी हरकतों को देखना लोग काफी पसंद करते हैं. वैसे तो चीन के प्रमुख जीव माने जाने वाले पांडा दुनिया भर के कई देशों में पाए जाते हैं. इस बात से हर कोई वाकिफ है कि चीन पांडा के लिए काफी मशहूर है, लेकिन जरा सोचिए अगर चीन के चिड़ियाघर में पांडा का अकाल पड़ जाए तो क्या होगा? दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कुत्तों को पांडा बनाकर लोगों जू में आने वाले लोगों के सामने पेश किया गया, लेकिन लोगों को नकली पांडा की असलियत पता चल गई, जिसके बाद चिड़ियाघर को लोगों का आलोचना का सामना करना पड़ा.

आप देख सकते हैं कि किस तरह से पांडा की कमी को दूर करने के लिए चिड़ियाघर ने कुत्तों को असली पांडा जैसा दिखाने के लिए सफेद और काले रंग से रंग दिया. न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार, चिड़ियाघर के अधिकारियों ने दो चाउ चाउ कुत्तों के बालों को काट दिया और पांडा जैसा दिखने के लिए उनके चेहरे को काले रंग से रंग दिया. इन कुत्तों को हर दिन सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक प्रदर्शन के लिए रखा जाता था, जहां उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक इकट्ठा होते थे. इन नकली पांडा को 1 मई को जियांग्सू प्रांत के ताइझोऊ चिड़ियाघर में कैमरे में कैद किया गया. यह भी पढ़ें: बर्फ में लोटपोट होकर मस्ती करते पांडा का क्यूट वीडियो हुआ वायरल, नजारा देख बन जाएगा आपका दिन (Watch Viral Video)

चीन के जू में नकली पांडा

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इन कुत्तों को देखकर पहली नज़र में कोई भी धोखा खा जाए और यहां आने वाले लोगों के साथ भी ऐसा ही हुआ. उन्होंने इन कुत्तों को असली पांडा समझ लिया. कुछ पर्यवेक्षकों ने इनके अजीब व्यवहार पर गौर किया, जिसके बाद उन्हें पता चल गया कि वो लोग पांडा के बजाय चाउ-चाउ कुत्तों को देख रहे थे, फिर तो उनका आक्रोश भड़क उठा. कई लोगों ने पशु क्रूरता और धोखे के लिए चिड़ियाघर के अधिकारियों की आलोचना की.