Panda Viral Video: चीन (China) के मूल निवासी कहे जाने वाले पांडा दुनिया के अधिकांश हिस्सों में पाए जाते हैं. भालू की तरह दिखने वाले पांडा आलसी और मनमौजी किस्म के जानवर होते हैं, लेकिन इनकी हरकतें काफी क्यूट होती है, जो लोगों का दिल जीत लेती है. सोशल मीडिया पर पांडा से जुड़े कई मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें कभी उन्हें खलते हुए, पार्टी करते हुए, खाते हुए या फिर सोते हुए देखा जा सकता है. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर पांडा (Panda) से जुड़ा एक मनमोहक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें पांडा बर्फ (Snow) पर लोटपोट होकर मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है. इस दौरान उसकी क्यूटनेस देखते ही बनती है और इस वीडियो को देखकर आपके चेहरे पर भी मुस्कान आ जाएगी.
इस वीडियो को एक्स पर @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- बर्फ में खुश होकर लोटते पांडा को देखने से बेहतर कुछ नहीं. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 676.8k व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Baby Panda Video: बेबी पांडा की छींक से डर के मारे उछल पड़ी उसकी मां, वीडियो देखकर छूट जाएगी आपकी हंसी
देखें वीडियो-
Nothing better than seeing a happy rolling panda in the snow!! 🐼❄️ pic.twitter.com/sGT5LgDst9
— Nature is Amazing ☘️ (@AMAZlNGNATURE) February 28, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में एक पांडा मस्ती करने के मूड़ में दिखाई दे रहा है. पांडा बर्फ पर कभी लुढ़कता है तो कभी लोटपोट होकर यहां से वहां जाता हुआ दिखाई देता है. पांडा बर्फ में लुढ़क-लुढ़क कर खेल रहा है और यहां सबसे मजे की बात तो यह है कि मस्ती करने के लिए उसे किसी की जरूरत भी नहीं है और वो अकेले ही खुद के साथ खूब एन्जॉय कर रहा है. यह वीडियो इतना क्यूट है कि इसे बार-बार रिप्ले करके देखने का मन कर रहा है.