हैदराबाद: इंसान का पीछा कर रहा था आदमखोर तेंदुआ, तभी आवारा कुत्तों ने आकर उसे घेर लिया, फिर... (Watch Viral Video)
हैदराबाद से आदमखोर तेंदुए और आवारा कुत्तों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले तो तेंदुआ इंसान का पीछा करता दिखाई देता है, लेकिन वो इंसान को अपना शिकार बनाता, इससे पहले ही कुछ आवारा कुत्ते आकर उसे घेर लेते हैं. इस वीडियो को आईएफएस प्रवीण कास्वां ने शेयर किया है.
कोरोना वायरस लॉकडाउन (Coronavirus Lockdown) के चलते जहां अधिकांश लोग अपने घरों में बंद रहने के लिए मजबूर हैं तो वहीं रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों (Wild Animals) के सैर करने के कई वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Videos) हो रहे हैं. दिन में खाली और सुनसान सड़कों को देख कई जानवर बेखौफ होकर रिहायशी इलाकों में घूमते हुए दिखाई दे रहे हैं. ऐसे कई जानवरों के वीडियो इंटरनेट पर छाए हुए हैं, इसी कड़ी में हैदराबाद (Hyderabad) से आदमखोर तेंदुए (Leopard) और आवारा कुत्तों (Stray Dogs) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में पहले तो तेंदुआ इंसान का पीछा करता दिखाई देता है, लेकिन जब तक वो इंसान को अपना शिकार बनाता, इससे पहले ही कुछ आवारा कुत्ते आकर उसे घेर लेते हैं.
इस दिलचस्प वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण कस्वां (Parveen Kaswan) ने शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- तेंदुआ बनाम कुत्ते... IFS अधिकारी को यह वीडियो वॉट्सऐप के जरिए मिला है, जिसे उन्होंने ट्विटर पर शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह भी पढ़ें: Fact Check: क्या लॉकडाउन के बीच ठाणे की सड़कों पर घूमता दिखा तेंदुआ, जानें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के पीछे का सच
देखें वीडियो-
Leopard vs Dogs. Somewhere in India. But such is not new. Feral dogs do corner leopards & leopards love hot-dogs, when we they get chance. Via Whatsapp. pic.twitter.com/I4saHVfSl6
— Parveen Kaswan, IFS (@ParveenKaswan) May 16, 2020
वायरल वीडियो के शुरुआत में दो आदमी दिखाई दे रहे हैं, जो अपने पीछे पड़े तेंदुए से अपनी जान बचाने के लिए ट्रक में जाने की कोशिश कर रहे हैं. कुछ सेकेंड बाद तेंदुआ फ्रेम में आता है और ट्रक में चढ़ रहे शख्स के पैर को लगभग पकड़ ही लेता है, तभी कुछ आवारा कुत्ते उसे घेर लेते हैं. तेंदुआ आवारा कुत्तों से बचने के लिए इधर-उधर भागता है, लेकिन बाद में कुत्ते उससे डरकर भाग जाते हैं.