भूख लगी तो सड़क किनारे खड़ी बाइक के हेलमेट को ही हाथी ने बना लिया अपना भोजन, फिर… देखें Viral Video
भूखे हाथी ने खाया हेलमेट (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: आमतौर पर हाथियों (Elephants) को जब भूख लगती है तो वो जंगल में मौजूद पेड़ों के पत्तों और फलों को अपना आहार बनाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी किसी हाथी को हेलमेट खाते (Elephant Eats Helmet) हुए देखा है? जी हां, वही हेलमेट (Helmet) जिसका इस्तेमाल बाइक चलाते समय बाइकर्स अपनी सुरक्षा के लिए करते हैं. अगर आपने अभी तक किसी हाथी (Elephant) को हेलमेट खाते हुए नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि एक ऐसा ही हैरान करने वाला वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी सड़क किनारे खड़ी बाइक के हेलमेट को अपनी सूंड की मदद से उतारता है और उसे अपना निवाला बनाकर चुपचाप वहां से चलता बनता है.

इस वीडियो को भारतीय वन सेवा (Indian Forest Service) अधिकारी प्रवीण अंगुसामी (Praveen Angusamy) ने ट्विटर पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- कृपया कोई इस भूखे सज्जन को बता दे कि हेलमेट पहनने से जीवन रक्षा होती है, इसे खाने से नहीं. शेयर किए जाने के महज कुछ ही देर बाद यह वीडियो वायरल हो गया और इसे अब तक 1.1 व्यूज मिल चुके हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक ने लिखा है- हेलमेट खाना उसके लिए घातक हो सकता है. इसका जवाब देते हुए प्रवीण अंगुसामी ने लिखा है कि स्वाभाविक रूप से उल्टी में निकल गया होगा, क्योंकि यह कोई छोटी चीज नहीं है. यह भी पढ़ें: सूंड से हैंडपंप चलाकर हाथी ने बुझाई अपनी प्यास, पानी पीने के इस अद्भुत जुगाड़ का वीडियो हुआ वायरल (Watch Viral Video)

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि किसी सड़क के किनारे एक बाइक खड़ी है और बाइक के हैंडल पर हेलमेट भी टंगा हुआ है. अचानक वहां पर एक जंगली हाथी पहुंचता है और बाइक के पास खड़ा हो जाता है, फिर हाथी अपनी सूंड का इस्तेमाल करते हुए बाइक से हेलमेट उतारने लगता है. हाथी को देखकर लगता है कि उसे जोरों की भूख लगी है और उसे कुछ खाने को नहीं मिला है, लिहाजा वो हेलमेट को बाइक से उतारकर अपनी सूंड से लटकाता है और उसे अपने मुंह में डाल देता है. हाथी एक पल में ही हेलमेट को खा जाता है और फिर आराम से वहां से निकल जाता है.