Viral Video: हाथियों (Elephants) के अनगिनत वीडियो आए दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिनमें से कई वीडियो इतने ज्यादा मनमोहक होते हैं जो सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लेते हैं. इसमें कोई दो राय नहीं है कि हाथियों की गिनती सबसे समझदार जानवरों में होती है और वो दूसरे जानवरों से ज्यादा बुद्धिमान होते हैं. हाथी इंसानों की नकल भी अच्छे से कर लेते हैं और उनकी तरह पेश आते हैं. इस बीच हाथी के अद्भुत जुगाड़ का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक हाथी हैंडपंप (Handpump) चलाकर पानी पीता (Drinking Water) है और अपनी प्यास बुझाता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा अधिकारी (Indian Forest Service) सुशांत नंदा (Susanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है, जिसे खूब देखा जा रहा है.
आईएफएस सुशांत नंदा ने इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है- हैंडल विथ केयर… इस वीडियो को अब तक 39.1K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि इस अब तक 751 लोगों ने रीट्वीट किया है और 5,216 लाइक्स मिल चुके हैं. वीडियो में रूपा नाम की एक हथिनी पानी पीने के लिए अपनी सूंड से हैंडपंप चलाती है और फिर पानी पीती है. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स खूब पसंद कर रहे हैं. यह भी पढ़ें: Elephant Viral Video: जंगल में एक साथ सो रहा था हाथियों का परिवार, उसके बाद इस नन्हे हाथी ने की क्यूट हरकत, देखें वीडियो
देखें वीडियो-
Handling with care😊 pic.twitter.com/oJd0Occ9OI
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 9, 2021
बताया जा रहा है कि यह घटना महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कमलापुर हाथी शिविर की है. वन अधिकारियों की मानें तो इस शिविर में हाथियों के पानी पीने के लिए तालाब मौजूद है, लेकिन रुपा हथिनी को हैंडपंप चलाकर पानी पीने की आदत है. इस वीडियो में भी आप देख सकते हैं कि कैसे यह हथिनी पहले कुछ देर तक अपनी सूंड से हैंडपंप चलाती है और फिर हैंडपंप को रोककर नीचे इकट्ठा हुए पानी को अपनी सूंड से पीने लगती है.