समंदर में दूर तक हंपबैक व्हेल ने किया नाव का पीछा, फिर हुआ कुछ ऐसा... Viral Video देख आप भी हो जाएंगे हैरान
नाव का पीछा करती हंपबैक व्हेल (Photo Credits: Instagram)

Humpback whale Viral Video: समंदर (Sea) की सैर करने के शौकीनों को तो बस  समंदर में जाने का बहाना चाहिए होता है. कई लोग बोट (Boat) लेकर समंदर की गहराइयों में उतर जाते हैं, लेकिन कई बार उनका सामना विशालकाय समुद्री जीवों से भी हो जाता है. ऐसे में समुद्री जीव कई बार लोगों पर हमलावर भी हो जाते हैं. इसी कड़ी में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक शख्स समंदर में नाव चलाता हुआ दिखाई दे रहा है, जबकि एक विशालकाय हंपबैक व्हेल (Humpback whale) उसका पीछा करती दिख रही है. यह विशालकाय हंपबैक व्हेल काफी दूर तक उस नाव का पीछा करती है और जब वो उसके बेहद करीब पहुंच जाती है तो वो अपना रास्ता बदल लेती है.

बताया जा रहा है कि यह वीडियो ऑस्ट्रेलिया का है, जहां बोंडी बीच पर एक हैंपबैक व्हेल को एक नाव का पीछा करते हुए देखा गया. ड्रोन से कैद किए गए इस वीडियो को droneshatkapp नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ऐसा लग रहा है जैसे दोनों एक साथ टहल रहे हों, जबकि कई लोगों ने इसे लेकर चिंता भी जाहिर की है. यह भी पढ़ें: Viral Video: विशालकाय व्हेल ने खोला अपना मुंह, देखते ही देखते सैकड़ों मछलियों उसमें जा फंसी

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति नाव पर बैठा है और वो तेजी से नाव को किनारे की तरफ ले जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक हंपबैक व्हेल तेजी से उस नाव का पीछा करती दिख रही है. काफी देर तक नाव का पीछा करने के बाद जब व्हेल उसके बेहद करीब आ जाती है तो वो नाव को किसी भी तरह का नुकसान पहुंचाए बगैर अपना रास्ता बदल लेती है.