Horse Viral Video: सोशल मीडिया (Social Media) के इस दौर में इंटरनेट पर कब, क्या देखने को मिल जाए, यह कहना काफी मुश्किल लगता है. आए दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिन्हें देखकर चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. वैसे अगर बात की जाए घोड़ों (Horses) की तो आपने उन्हें जमीन पर तूफानी रफ्तार से दौड़ते हुए तो देखा ही होगा, लेकिन क्या आपने उन्हीं घोड़ों को पानी में तैरते (Horses Floating on Water) हुए देखा है? अगर नहीं देखा है तो अब देख लीजिए, क्योंकि सोशल मीडिया पर पानी में तैरते दो घोड़ों का वीडियो (Horse Video) तहलका मचा रहा है. वीडियो में दो घोड़े बड़े ही मजे से पानी मैं तैरते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देखकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे कि आखिर ये दोनों घोड़े कैसे नदी पार कर रहे हैं.
इस वीडियो को @buitengebieden नाम के अकाउंट से ट्विटर पर शेयर किया गया है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 795.7k व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है- भाई ये घोड़े कैसे पानी में तैर रहे हैं ये कैसे संभव हो सकता है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- ये विज्ञान और कुदरत के नियम के बिल्कुल उलट है. यह भी पढ़ें: जंगल में लगी आग में फंसे अपने परिवार को बचाने के लिए जान पर खेल गया घोड़ा, असली हीरो की तरह की उनकी रक्षा (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Floating horses.. 😏
🎥 TT: worrylessandlivebig pic.twitter.com/7kbM1JYZJZ
— Buitengebieden (@buitengebieden) August 9, 2022
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो भूरे रंग के घोड़े नदी में खड़े होकर आराम से फ्लोट कर रहे हैं. हालांकि इस दौरान दोनों घोड़ों का पैर एकदम पानी की सतह के ऊपर है, जिसे देखकर ऐसा लग रहा है जैसे वो किसी चीज पर खड़े हैं और कोई चीज उन्हें नदी पार करने में मदद कर रही है. बहरहाल, पानी में तैरते घोड़ों को देखकर लोगों का दिमाग चकरा रहा है.