![खूंखार मगरमच्छों के बीच से बेखौफ होकर गुजरा दरियाई घोड़ा, Viral Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान खूंखार मगरमच्छों के बीच से बेखौफ होकर गुजरा दरियाई घोड़ा, Viral Video देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2024/02/hippo-380x214.jpg)
Viral Video: जिस तरह से जंगल की दुनिया में शेर, बाघ और तेंदुए की हुकूमत चलती है, उसी तरह से पानी में मगरमच्छ का राज चलता है. मगरमच्छ (Crocodile) पानी का एक ऐसा खूंखार शिकारी जानवर है, जो पानी और जमीन दोनों जगहों पर पलक झपकते ही अपने शिकार का काम तमाम करने के लिए जाना जाता है. पानी के अंदर और उसके आसपास मगरमच्छ की हुकूमत चलती है, इसलिए उनके पास जाने से दूसरे जानवर भी कतराते हैं. इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें कई खूंखार मगरमच्छों के बीच से होते हुए बेखौफ अंदाज में दरियाई घोड़ा (Hippopotamus) गुजरता हुआ दिखाई दे रहा है. नजारा देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे.
इस वीडियो को @InsaneRealitys नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है, जिसे अब तक 6.6 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इस पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दर्ज करा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है- हर कोई किसी साइको को देखकर उसे पहचान लेता है, जबकि दूसरे ने लिखा है- ये जंगल की दुनिया भी एकदम अलग है. यह भी पढ़ें: मगरमच्छ पर टूट पड़े कई दरियाई घोड़े, सबने मिलकर कर दी पानी के शिकारी जानवर की हालत खराब (Watch Viral Video)
देखें वीडियो-
Everyone recognizes a psycho when they see one pic.twitter.com/AO3XxHtAcA
— Insane Reality Leaks (@InsaneRealitys) February 21, 2024
वायरल हो रहे वीडियो में पानी के किनारे कुछ मगरमच्छ आराम फरमाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि उनके पास एक दरियाई घोड़ा भी दिखाई दे रहा है. दरियाई घोड़ा जब उनके करीब पहुंचता है तो कुछ देर के लिए ठहर जाता है. हालात का जायजा लेने के बाद वो चुपचाप आगे बढ़ने लगता है. वो मगरमच्छों के बीच से बेखौफ होकर गुजरता है और मगरमच्छ कुछ नहीं करते हैं. आगे बढ़ने के बाद दरियाई घोड़ा पानी में उतर जाता है.