Viral Video: गर्मी को मात देने के लिए हिमालयी काले भालू ने किया कुछ ऐसा... पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से वायरल हुआ वीडियो
हिमालयी काला भालू (Photo Credits: Twitter)

Viral Video: जंगली जानवरों (Wild Animals) के कई वीडियो अक्सर सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं, जिन्हें एनिमल लवर्स बेहद पसंद करते हैं. बाघ, शेर, चीता, हिरण और भालू जैसे जानवरों के वीडियो लोगों को काफी रोमांचित करते हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए जानवर क्या कुछ नहीं करते हैं. इसी कड़ी में एक हिमालयी काले भालू का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक हिमालयी काला भालू (Himalayan Black Bear) गर्मी को मात देने के लिए कुछ ऐसा करता है, जिसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान आना लाजमी है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो पश्चिम बंगाल (West Bengal) के सिलीगुड़ी (Siliguri) से सामने आया है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो सिलीगुड़ी के बंगाल सफारी का है, जो शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक वन्यजीव पार्क है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- डैडी, बंगाल सफारी का हिमालयी काला भालू सिलीगुड़ी में गर्मी को मात देने के लिए बर्फ के टुकड़े से खेलता है. इस वीडियो को अब तक 45.4K व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: Viral Video: अपने नन्हे बच्चों को सड़क पार कराती मां भालू का वीडियो हुआ वायरल, यूजर्स बोले- इससे सीख लेने की जरूरत

देखें वीडियो-

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिमालयी काला भालू पानी में लेटा हुआ है और बर्फ के एक ब्लॉक के साथ मस्ती भरे अंदाज में खेलता हुआ दिखाई दे रहा है. बर्फ के ब्लॉक के साथ खेलकर भालू गर्मी से निजात पाने की कोशिश कर रहा है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक ने लिखा है- सो क्यूट… काश मैं गले से लगा और खेल सकता. वहीं एक अन्य ने लिखा है- अरे बहुत प्यारा… यह वीडियो लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है.